लढयाणी से बरोटा बाया लेहडी सरेल मार्ग यातायात के लिए 29 नवम्बर तक बंद
जड्डू से बड़गांव रोड़ सभी प्रकार के वाहनों के लिए 30 नवम्बर तक बंद
बिलासपुर, 1 नवम्बर: जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए बताया कि घुमारवीं उपमण्डल के लढयाणी से बरोटा बाया लेहडी सरेल मार्ग के आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते सभी प्रकार के यातायात के लिए आगामी 29 नवम्बर, 2025 तक बंद रहेगा। उन्होंने भराडी की ओर से आने वाले वाहनों को रोहल खड्ड से घुमारवीं तथा लेहरी सरेल से आने वाले वाहनों को मिहाडा-खिल-लौहट रोड़ से डायवर्ट करने के आदेश जारी किए है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने झण्डुता उपमण्डल के जड्डू से बड़गांव रोड के मुरम्मत कार्य के चलते आगामी 30 नवम्बर, 2025 तक बंद करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने जड्डू से बड़गांव रोड़ को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद किया है तथा इस रुट के वाहनों को डोहक-ठठल जंगल रोड़ तथा गंगलोह-मलरांओ रोड़ और तलाई-धनी रोड़ का उपयोग करने के निर्देश जारी किए है।
यह आदेश एम्बुलेंस, स्कूल बसों, वीआईपी वाहनों तथा अन्य आपातकालीन सेवा वाहनों के लिए लागू नहीं होंगे।
===========================================
दुबई प्रतिनिधिमंडल ने एचपी शिवा परियोजना के फलों एवं कट फ्लावर के निर्यात में दिखाई गहरी रुचि
करोट क्लस्टर, बिलासपुर के निरीक्षण में उत्पादों की गुणवत्ता को बताया अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप
बिलासपुर, 01 नवम्बर: हिमाचल प्रदेश की महत्वाकांक्षी उपोष्णकटिबंधीय बागवानी सिंचाई एवं मूल्यवर्धन परियोजना (एचपी शिवा) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान आकर्षित कर रही है। इसी क्रम में दुबई के प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल अब्दुल्ला अल अली एवं सगीर खान ने 31 अक्तूबर को निदेशालय उद्यान विभाग, नवबहार, शिमला में परियोजना निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ठाकुर तथा एचपी शिवा पीएमयू टीम के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।
बैठक का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत उत्पादित फलों (मीठे संतरे, अनार) एवं कट फ्लावर (गुलाब एवं कार्नेशन) के मध्य पूर्व देशों, विशेषकर दुबई को निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा करना रहा।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ठाकुर ने परियोजना की प्रगति एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचपीशिवा के तहत प्रदेश के सात जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना, सोलन और सिरमौर में वैज्ञानिक दृष्टि से विकसित क्लस्टरों की स्थापना की गई है। इनमें उच्च उत्पादकता एवं निर्यातोन्मुख किस्मों की खेती की जा रही है, जो रंग, आकार, मिठास, बिक्स स्तर और शेल्फ लाइफ के सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरती हैं।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि किसानों को गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेज , प्रिसीजन इरिगेशन, फर्टिगेशन, तथा एकीकृत कीट एवं पोषण प्रबंधन जैसी आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप परियोजना क्षेत्र में उत्पादन की गुणवत्ता और निरंतरता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि क्लस्टर-आधारित मॉडल से उत्पादों की ट्रेसबिलिटी, क्वालिटी स्थिरता और वॉल्यूम एग्रीगेशन संभव हुआ है, जो अंतरराष्ट्रीय खरीदारों की प्राथमिक आवश्यकता है।
सहायक परियोजना निदेशक, डॉ. रमल अंगारिया ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना हिमाचल के किसानों को केवल उत्पादन तक सीमित नहीं रख रही, बल्कि उन्हें वैश्विक बाजारों तक पहुँचाने के लिए भी मार्ग प्रशस्त कर रही है। परियोजना के तहत किसानों की क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि वे गुणवत्ता, ग्रेडिंग, पैकेजिंग और निर्यात मानकों को स्वयं समझकर आत्मनिर्भर बन सकें। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश ‘फ्रूट स्टेट ऑफ इंडिया’ ही नहीं बल्कि ‘एक्सपोर्ट हब ऑफ हिल्स’ के रूप में भी स्थापित होगा।
बैठक के उपरांत, 1 नवंबर 2025 को दुबई प्रतिनिधिमंडल ने जिला बिलासपुर के करोट क्लस्टर का दौरा किया। यहां उन्होंने किसानों से संवाद किया और क्लस्टर में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों, जैसे हाइटेक ड्रिप इरिगेशन, एनिमल प्रूफ सोलर फेंसिंग और फर्टिगेशन सिस्टम, का निरीक्षण किया।
डॉ. जगदीश वर्मा, उपनिदेशक उद्यान, बिलासपुर, ने प्रतिनिधिमंडल को क्लस्टर की कार्यप्रणाली और बागवानी तकनीकों की जानकारी देते हुए बताया कि एचपीशिवा परियोजना के तहत बिलासपुर जिला अब निर्यात केंद्रित बागवानी उत्पादन में तेजी से उभर रहा है। हमारे किसान अब वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती कर रहे हैं, जिससे उनके उत्पाद गुणवत्ता, स्वाद और शेल्फ लाइफ के मामले में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बन रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि दुबई जैसे बाजारों में हिमाचली फलों और कट फ्लावर की मांग बढ़ना हमारे किसानों के लिए एक नई आर्थिक संभावना है। यह पहल किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी।
प्रतिनिधिमंडल ने एचपी शिवा परियोजना की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की जलवायु, प्राकृतिक संसाधन और वैज्ञानिक खेती की तकनीकें इसे विश्वस्तरीय फल एवं फूल उत्पादक राज्य बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि एचपी शिवा के उत्पाद इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स के अनुरूप हैं, और वे जल्द ही दीर्घकालिक व्यापारिक सहयोग के लिए विस्तृत प्रस्ताव पर कार्य करेंगे।
--------------------------------------------------------
निजी स्कूल बस संचालन को लेकर आरटीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
बैठक में दिए नियमों का शक्ति से अनुपालन करने के निर्देश
बिलासपुर, 1 नवम्बर: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में आज निजी स्कूल एशोसिएशन जिला बिलासपुर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आरटीओ बिलासपुर राजेश कुमार कौशल ने की।
आरटीओ ने बताया कि बैठक में स्कूल बसों के संचालन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा निजी स्कूल प्रबन्धकों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए। उन्होंने ने बताया कि निजी स्कूल एशोसिएशन के प्रतिनिधियों को हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन अधिनियम-1999 के नियम 73 के तहत शैक्षणिक संस्थानों में स्कूल बसों के संचालन को लेकर जारी निर्देशों बारे अवगत करवाया गया तथा नियमों की कडाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना-2018 के अनुसार सभी स्कूल, शैक्षणिक संस्थान विद्यार्थियों के सुरक्षित व आरामदेय आवागमन के दृष्टिगत आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है। जिनमें वैद्य परमिट, बस की पासिंग, बीमा, स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा, जीपीआरएस, अनुभवी लाईसेंसशुदा बैजधारक चालक-परिचालक, महिलागार्ड/परिचर, अग्निशमन यंत्र होना जरुरी है। साथ ही बताया कि बस में फस्टऐड बॉक्स, पीने का पानी, दिव्यांग छात्रों के सुविधानुकूल वाहन, चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर 1098 का प्रदर्शन तथा स्कूल प्रबन्धन, पुलिस हैल्प लाइन, अस्पताल नम्बर अंकित करना भी जरुरी है।
उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल संचालक नियमों के तहत बसों का संचालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में किसी प्रकार के नियमों की अवहेलना पाए जाने पर नियमानुसार कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में निजी स्कूल एशोसिएशन के प्रतिनिधियांे ने अपनी विभिन्न समस्याओं बारे भी अवगत करवाया तथा आरटीओ ने उन्हें नियमानुसार सभी समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया।
बैठक में निजी स्कूल एशोसिएशन के मुख्य सलाहकार बाबू राम धर्माणी, प्रधान सुनील कुमार, सचिव ठाकुर दास शर्मा, उप प्रधान रणजीत ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष नरेश ठाकुर, प्रेस प्रभारी गोविंद घोष, सदर ब्लॉक प्रधान संजीव गौतम, झण्डुता ब्लॉक प्रधान नरेन्द्र सिंह ठाकुर तथा पूर्व प्रधान परवेश चन्देल भी उपस्थित रहे।