मंडी, 1 नवम्बर। जिला अग्रणी बैंक कार्यालय मंडी के समन्वय से पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बल्ह उपमंडल के गुटकर स्थित न्यू पैराडाइज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैंक के वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता हरि सिंह कौंडल ने विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा बताया कि वित्तीय सतर्कता केवल बैंकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का आवश्यक हिस्सा है। उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे ईमानदार वित्तीय लेन-देन, समय पर बचत, डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग और भ्रष्टाचार से दूर रहना आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वित्तीय अनुशासन, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा और बैंकिंग प्रक्रियाओं की पारदर्शिता जैसे विषयों पर चर्चा हुई। छात्रों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए विभिन्न सवाल पूछे और वित्तीय प्रणाली को समझने में गहरी रुचि दिखाई।

इसके अलावा, वित्तीय ज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित कर नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।