माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन 3 से

ऊना, 1 नवम्बर। माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 3, 4 और 6 नवंबर को अंब कॉलेज में कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। ऑडिशन 3 नवंबर को महाराणा प्रताप राजकीय कॉलेज अंब के सभागार में प्रातः 11 बजे से आरम्भ होंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऑडिशन के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी ऊना की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इसमें जिला भाषा अधिकारी ऊना, अंब कॉलेज की म्यूजिकल वोकल की सहायक प्रोफेसर तथा तहसीलदार अंब को सदस्य बनाया गया है। ये समिति सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन का जिम्मा देखेगी।

उन्होंने कहा कि नामी कलाकारों और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व पुरस्कार विजेताओं को ऑडिशन से छूट रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कलाकार एसडीएम कार्यालय अंब में आवेदन कर सकते हैं। ईमेल पते माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं।

बता दें, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव इस वर्ष 14 से 16 नवंबर तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 26 से 28 सितम्बर तक अंब मैदान में आयोजित महोत्सव का प्रथम संस्करण अत्यंत सफल रहा था। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों का मन मोहा, बल्कि इसे प्रदेश के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कैलेंडर में एक विशिष्ट पहचान भी दिलाई। महोत्सव ने आस्था और लोक-संस्कृति के समन्वय से एक प्रेरणादायक सांस्कृतिक पहल के रूप में अपनी छाप छोड़ी।
===============================================

केंद्रीय विद्यालय सलोह में एटीएल इंस्ट्रक्टर के लिए साक्षात्कार 14 को
ऊना, 1 नवम्बर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सलोह में एटीएल प्रशिक्षक (इंस्ट्रक्टर) पूर्णतः अंशकालीन/अस्थायी अनुबंध आधार पर एटीए प्रशिक्षक (इंस्ट्रक्टर) का पैनल तैयार करने के लिए 14 नवम्बर को सुबह 11 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
विद्यालय की प्राचार्या नीलम गुलेरिया ने बताया कि एटीएल इंस्ट्रक्टर पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, पारिश्रमिक सहित अन्य आवश्यक जानकारी विद्यालय की वेबसाइट https://santokhgarhsaloh.kvs.ac.in पर उपलब्ध है।

=============================================

दो दिवसीय जिला स्तरीय (सीबीएसई) खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन
उपायुक्त ने की समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत
एसएसआरवीएम ऊना को मिला ओवरऑल ट्रॉफी का खिताब

ऊना, 1 नवंबर। एसएसआरवीएम ऊना (सहोदया कॉम्प्लेक्स) में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के सीबीएसई से संबद्ध 10 विद्यालयों के 425 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर एसएसआरवीएम ऊना ने कुल 37 अंकों के साथ ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की।

उपायुक्त जतिन लाल ने अपने संबोधन में आयोजनकर्ताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल शारीरिक बल बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रुचि दिखाएं, क्योंकि यही संतुलित व्यक्तित्व निर्माण का आधार है।

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 अक्तूबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया था। दो दिनों तक चले इस आयोजन के दौरान खिलाड़ियों ने जोश, उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया, जिससे पूरा माहौल ऊर्जावान बना रहा।

खेलकूद प्रतियोगिताओं में रहे विजेता
इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों की कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, चैस, रेसलिंग और परेड प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में एसएसआरवीएम ऊना विजेता, एसएसआरवीएम नया नंगल उपविजेता और लड़कों में एसएसआरवीएम नया नंगल विजेता और एसएसआरवीएम ऊना उप विजेता रहे। लड़कियों की बालीवॉल प्रतियोगिता में रूद्रा इंटरनेशन विजेता, एसएसआरवीएम नया नंगल उपविजेता और लड़कों की बॉलीवॉल प्रतियोगिता में शांति इंटरनेशनल विजेता और एसएसआरवीएम ऊना उपविजेता रहे। लड़कियां की खो-खो प्रतियोगिता में एसएसआरवीएम ऊना विजेता, जेएस विजडम उप विजेता जबकि लड़कों में एसएसआरवीएम ऊना विजेता और जेएस विजडम उप विजेता रहा। लड़कियों की रेसलिंग प्रतियोगिता में जेएस विजडम विजेता, एसएसआरवीएम उप विजेता जबकि लड़कों की श्रेणी में जेएस विजडम विजेता और एसएसआरवीएम ऊना उप विजेता रहा। चेस प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में एसएसआरवीएम ऊना विजेता, रूद्रा इंटरनेशनल उप विजेता जबकि लड़कों में जेएस विजडम विजेता और रोकफोर्ड उपविजेता रहे। इसके अलावा परेड कम्पीटीशन में एनसीसी कैडेट्स ऊना ने प्रथम, एसएसआरवीएम नया नंगल ने दूसरा और रूद्रा इंटरनेशनल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एमडी एसएसआरवीएम ऊना सुमेश कुमार, रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल के एमडी शिवांग शर्मा, प्रधानाचार्य व्रिज वाला, अकेडमिक हेड सुरेंद्र रात्रा सहित अन्य स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।

===================================================

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 में उपायुक्त जतिन लाल ने सेल्फी के माध्यम से युवाओं को दी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा
ऊना, 1 नवंबर। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज (शनिवार) को स्वास्थ्य विभाग ऊना द्वारा आयोजित “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” में भाग लिया। अभियान के तहत उपायुक्त जतिन लाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने संयुक्त रूप से “तंबाकू मुक्त सेल्फी वॉल” पर एक प्रेरणादायक सेल्फी लेकर युवाओं को तंबाकू से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

यह अभिनव पहल युवाओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत कराने तथा उन्हें व्यसन-मुक्त, स्वस्थ और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि तंबाकू सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी नुकसानदेह है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए “तंबाकू मुक्त ऊना” के लक्ष्य को साकार करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों और विभिन्न संस्थानों में जन-जागरूकता कार्यक्रम, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य वार्ताएं और नशा मुक्ति रैलियां आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक युवा इस मुहिम से जुड़ सकें।

उल्लेखनीय है कि “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” एक विशेष जन-जागरूकता पहल है, जो दिसंबर 2025 तक जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में तंबाकू एवं अन्य नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करना और एक स्वस्थ, सशक्त एवं नशामुक्त समाज का निर्माण करना है।
-०-

--