उपायुक्त ने चमेरा चरण तीन के परियोजना प्रभावित पुनर्वास मामलों की समीक्षा की
भूस्खलन प्रभावित मुचका गांव के लोगों के पुनर्वास को व्यवस्था के दिए निर्देश
चम्बा, नवंबर 1-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की चमेरा चरण तीन विद्युत परियोजना के अंतर्गत परियोजना प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास से संबंधित मामलों की समीक्षा को लेकर विशेष निगरानी समिति की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय कक्ष में किया ।
उपायुक्त ने राहत एवं पुनर्वास नीति (आर एंड आर) के अंतर्गत परियोजना प्रभावित लोगों को संविदा आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रिक्त पदों की स्थिति में कामगार श्रेणी के तहत इच्छुक व्यक्तियों की सूची संबंधित ग्राम पंचायत प्रधानों से हासिल करने को कहा।
उन्होंने उपमंडल अधिकारी नागरिक -चंबा को भूस्खलन प्रभावित मुचका गांव के लोगों के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को सरकारी एवं सामुदायिक भवनों को चिन्हित करने को कहा।
बैठक में राष्ट्रीय जल विद्युत निगम प्रबंधन द्वारा अवगत किया कि संविदा के आधार पर 38 परियोजना प्रभावित तथा 66 परियोजना प्रभावित क्षेत्र एवं परियोजना प्रभावित ज़ोन से संबंधित लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि परियोजना प्रभावित 243 लोगों को रोजगार की एवज में 5 लाख प्रति परिवार की दर से राशि उपलब्ध करवाई गई है।
बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक प्रियांशु खाती सहित एनएचपीसी के अधिकारी उपस्थित रहे ।
===========================================
पहाड़ी दिवस पर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 3 नवम्बर को :- तुकेश शर्मा
चम्बा, 1 नवम्बर-जिला भाषा अधिकारी, तुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा पहाड़ी तथा हिन्दी भाषा के संरक्षण तथा प्रोत्साहन के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष “पहाड़ी दिवस” मनाया जाता है। इसी क्रम में 3 नवम्बर को जिला भाषा एवं संस्कृति कार्यालय, चम्बा द्वारा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रतियोगिताएं प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगी। इस दौरान निबंध लेखन, लोकोक्तियां/मुहावरे लेखन तथा पहेली लेखन प्रतियोगिता बचत भवन, चम्बा में आयोजित की जाएगी, जबकि भाषण प्रतियोगिता जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, चम्बा स्थित रंगमहल के सम्मेलन कक्ष में संपन्न होगी। इन प्रतियोगिताओं में जिला चम्बा के 14 शिक्षा खंडों के लगभग 25 से 30 विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पहाड़ी भाषा एवं स्थानीय संस्कृति के प्रति रुचि, गर्व और जागरूकता की भावना विकसित करना है, ताकि नई पीढ़ी अपनी मातृभाषा और लोक परंपराओं से आत्मीय रूप से जुड़ सके। जिला भाषा अधिकारी ने सभी विद्यालयों से आग्रह किया है कि वे विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करें, जिससे पहाड़ी भाषा और संस्कृति के संरक्षण में सार्थक योगदान सुनिश्चित हो सके।
===================================================
जिला रोजगार कार्यालय बालु, चम्बा में 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा कैंपस इंटरव्यू :- अरविन्द सिंह चौहान
युवाओं के लिए टाटा स्टील कम्पनी में रोजगार का अवसर
चंबा, 1 नवंबर -जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालु, चंबा में 7 नवंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टेरियर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, बरोटिवाला की निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 58 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और ऊंचाई 170 सेमी अनिवार्य है, जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए स्नातक तथा कंप्यूटर डिप्लोमा आवश्यक है। दोनों पदों के लिए आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें की पुरुष वर्ग के लिए ही इन पदों को भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति टाटा स्टील, कोहारा, लुधियाना (पंजाब) में की जाएगी। जिसमें कि चयनित उम्मीदवारों को सिक्योरिटी गार्ड प्रतिमाह कम्पनी द्वारा वहन की जाने वाली कुल लागत 18,236 रुपये दी जाएगी, जिसमें से नेट इन हैंड वेतन लगभग 14,300 रुपये प्रतिमाह तथा कंप्यूटर ऑपरेटर का मासिक वेतन सीटीसी 22,100 जिसमें से नेट इन हैंड वेतन लगभग 17,100 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 11 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।
अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर सकते हैं।
===================================
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट की प्रभावी अनुपालना को बैठक आयोजित
सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने की अध्यक्षता
जारी वित्त वर्ष के दौरान 65 दुकानदारों को फूड लाइसेंस जारी
चंबा, नवंबर 1-सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल की अध्यक्षता में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 की प्रभावी अनुपालना को लेकर जिला सलाहकार समिति बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त ने बैठक के दौरान संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा के दौरान उपनिदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक एवं उच्च को विद्यालयों के आसपास स्थित दुकानों व ढाबों में बिकने वाले तंबाकू उत्पादों की प्रभावी रोकथाम को लेकर संबंधित प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जानकारी प्राप्त कर विभाग को सूचना उपलब्ध करवाने को कहा।
उन्होंने सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी कार्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के प्रावधान अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के पंजीकरण शुल्क को माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का पंजीकरण करवाया जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक आनंद ने कार्यवाही का संचालन करते हुए कार्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत अप्रैल माह से अब तक 65 दुकानदारों को फूड लाइसेंस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक विभिन्न खाद्य पदार्थों के 185 सैंपल एकत्रित करने के साथ फूड बिजनेस ऑपरेटर (एफबीओ) के 78 स्थलों का निरीक्षण भी किया गया है।
दीपक आनंद ने बताया कि जिला में उपलब्ध मोबाइल फूड टेस्टिंग वाहन को कार्यशील बनाते हुए स्पोर्ट सैंपलिंग, टेस्टिंग तथा लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा मिंजर् मेले के दौरान 250 खाद्य सैंपलों की भी जांच की गई।
बैठक में गैर सरकारी सदस्य प्रधान व्यापार मंडल वीरेंद्र महाजन, स्थानीय व्यवसायी पंकज चोफला, अधिवक्ता नितिन गुप्ता सहित विभागीय अधिकारियों में सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी राहुल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. हरित पुरी, महाप्रबंधक उद्योग मनीत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेश राय उपस्थित रहे ।