फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट की प्रभावी अनुपालना को बैठक आयोजित
सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने की अध्यक्षता
जारी वित्त वर्ष के दौरान 65 दुकानदारों को फूड लाइसेंस जारी
चंबा, नवंबर 1-सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल की अध्यक्षता में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 की प्रभावी अनुपालना को लेकर जिला सलाहकार समिति बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त ने बैठक के दौरान संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा के दौरान उपनिदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक एवं उच्च को विद्यालयों के आसपास स्थित दुकानों व ढाबों में बिकने वाले तंबाकू उत्पादों की प्रभावी रोकथाम को लेकर संबंधित प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जानकारी प्राप्त कर विभाग को सूचना उपलब्ध करवाने को कहा।
उन्होंने सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी कार्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के प्रावधान अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के पंजीकरण शुल्क को माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का पंजीकरण करवाया जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक आनंद ने कार्यवाही का संचालन करते हुए कार्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत अप्रैल माह से अब तक 65 दुकानदारों को फूड लाइसेंस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक विभिन्न खाद्य पदार्थों के 185 सैंपल एकत्रित करने के साथ फूड बिजनेस ऑपरेटर (एफबीओ) के 78 स्थलों का निरीक्षण भी किया गया है।
दीपक आनंद ने बताया कि जिला में उपलब्ध मोबाइल फूड टेस्टिंग वाहन को कार्यशील बनाते हुए स्पोर्ट सैंपलिंग, टेस्टिंग तथा लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा मिंजर् मेले के दौरान 250 खाद्य सैंपलों की भी जांच की गई।
बैठक में गैर सरकारी सदस्य प्रधान व्यापार मंडल वीरेंद्र महाजन, स्थानीय व्यवसायी पंकज चोफला, अधिवक्ता नितिन गुप्ता सहित विभागीय अधिकारियों में सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी राहुल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. हरित पुरी, महाप्रबंधक उद्योग मनीत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेश राय उपस्थित रहे ।