सोलन-दिनांक 01.11.2025

राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 जारी

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिकों के सभी प्रश्नों व शिकायतों के समाधान के उद्देश्य से ज़िला सोलन में राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन नम्बर संचालित कर दिया है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन के 1950 राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह टोल-फ्री नम्बर 1800-11-1950 के माध्यम से प्रतिदिन प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक संचालित रहेगा। यह कॉल प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा ली जाएगी जो नागरिकों और अन्य हितधारकों को निर्वाचन सेवाओं और प्रश्नों में सहायता प्रदान करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भविष्य में ज़िला में अपना ज़िला सम्पर्क केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा। इस केन्द्र में समय पर और स्थानीय प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। यह केन्द्र पूरे वर्ष सभी कार्य दिवसों में कार्यालय समय के दौरान संचालित रहेगा और क्षेत्रीय भाषाओं में सहायता प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों और प्रश्नों को राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल (एन.जी.एस.पी. 2.0) के माध्यम से दर्ज और ट्रैक किया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने ‘बुक-ए-कॉल बी.एल.ओ.’ की सुविधा भी आरम्भ की है। इसके उपयोग से नागरिक ECINET प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सुविधा के माध्यम से सीधे अपने सम्बन्धित बूथ स्तरीय अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। नागरिक ECINET ऐप का उपयोग कर चुनाव अधिकारियों से भी जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इसकी प्रगति की नियमित निगरानी की जाएगी और उपयोगकर्ताओं के समस्त अनुरोधों को 48 घंटों के भीतर निपटाना सुनिश्चित किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि नागरिक निवार्चन सम्बन्धी शिकायतों के समाधान के लिए complaints@eci.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
उन्होंने ज़िला के सभी मतदाताओं से निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी, प्रतिक्रियाओं, सुझावों व शिकायतों के लिए ‘बी.एल.ओ. के साथ बुक-ए-कॉल’ व मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आग्रह किया ताकि शिकायतों का त्वरित व पारदर्शी समाधान हो सके।

=======================================

अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण 13 व 14 नवम्बर को

हिमाचल प्रदेश, हरियाणा तथा केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण 13 व 14 नवम्बर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के एक प्रशासनिक अधिकारी ने दी।
उन्होंने कहा कि 13 व 14 नवम्बर, 2025 को भर्ती प्रक्रिया खड्गा स्पॉर्ट्स स्टेडियम अम्बाला कैंट में आयोजित की जाएगी। इस विषय में प्रथम चरण के कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को 31 अक्तूबर, 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपने लॉगइन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है तो वह प्रातः 10.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक सेना भर्ती कार्यालय में आ कर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.