चण्डीगढ़, 31.10.25- : शहर में सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी, चण्डीगढ़ के लगातार प्रयासों के बाद नगर निगम प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू ज्ञापन पर सहमति बनी है। यह समझौता नगर निगम भवन में हुई बैठक के दौरान हुआ, जिसमें चण्डीगढ़ नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार, विशेष आयुक्त प्रदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त हिमांशु गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी इंद्रजीत कौर, सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन मनोज सोनकर, मेंबर नरेंद्र पांचाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा डोर टू डोर कलेक्टरों के हितों से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।
प्रधान धर्मवीर राणा ने जताया आभार
सोसायटी के प्रधान धर्मवीर राणा ने नगर निगम प्रशासन और सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने हमेशा शहर को स्वच्छ रखने में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है व उन्हें गर्व है कि उनकी मेहनत और एकजुटता के परिणामस्वरूप आज डोर टू डोर कलेक्टरों के हितों को लेकर सकारात्मक फैसला हुआ है। हमारा लक्ष्य है कि चंडीगढ़ देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बने।उन्होंने विशेष रूप से आयुक्त अमित कुमार का धन्यवाद किया जिन्होंने कलेक्टरों और उनके परिवारों, विशेषकर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील रुख अपनाया।