जलभराव की निकासी, मुआवजा न मिलने, धान और बाजरे की फसल एमएसपी पर न बिकने और खाद की किल्ल्त को लेकर इनेलो 3 नवंबर को उतरेगी सडक़ों पर
सभी 22 जिला मुख्यालयों पर मंडियों में विरोध स्वरूप करेंगे धरना प्रदर्शन और उपायुक्तों को सौंपेंगे ज्ञापन
सभी 22 जिलों में प्रभारी किए गए नियुक्त, रोहतक की कमान चौधरी अभय सिंह चौटाला संभालेंगे, रामपाल माजरा होंगे जींद और कैथल के प्रभारी, विधायक अदित्य देवीलाल को झज्जर और महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला होंगी फतेहाबाद की प्रभारी
करण चौटाला को इनेलो पार्टी का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी किया गया नियुक्त
चंडीगढ़, 31 अक्टूबर। प्रदेश के कई जिलों में हजारों एकड़ में खड़े बारिश के पानी की निकासी न होने, सरकार द्वारा अभी तक बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी न करवाने और मुआवजा न देने, मंडियों में धान और बाजरे की फसल को एमएसपी से कम दामों में खरीद कर किसानों को लूटने, खाद की किल्लत कर कालाबाजारी करने के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी सभी 22 जिला मुख्यालयों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करेगी और उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेगी। इसके लिए सभी 22 जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन प्रभारियों के नेतृत्व में जिला एवं हलका कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं। इससे पहले किसानों की इन्हीं समस्याओं को सुलझाने के लिए राज्यपाल महोदय से भी मुलाकात का समय लिया था लेकिन समय नहीं मिल पाया। सभी संभव प्रयास करने और कोई नतीजा न निकलने पर अब अखिर में किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए इनेलो पार्टी ने सडक़ों पर उतरने का निर्णय लिया है।
जिला प्रभारियों की सूची - इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को रोहतक, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा को जींद, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह बडशामी को कुरूक्षेत्र, विधायक अदित्य देवीलाल को झज्जर, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती को अंबाला, उमेद लोहान को हिसार, पूर्व एचसीएस प्रताप सिंह को फरीदाबाद, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला को फतेहाबाद, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को यमुनानगर, ओमप्रकाश गोरा को भिवानी, डा. सीताराम को सिरसा, पूर्व विधायक रामफल कुंडू को सोनीपत, पूर्व विधायक रणवीर मंदोला को दादरी, रामपाल माजरा एवं प्रदेश महासचिव प्रदीप गिल को कैथल, पूर्व डीजीपी एवं पूर्व एचसीएस सतवीर सैनी को पंचकूला, नरेंद्र वर्मा एवं वेद मुंडे को रेवाड़ी, जसवीर ढिल्लो को महेंद्रगढ़, आनंद श्योराण को पलवल और सुरजीत संधू को प्रभारी बनाया गया है।
=============================================
इंडियन नेशनल लोकदल के युवा नेता करण चौटाला को बनाया गया इनेलो का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
चंडीगढ़, 31 अक्टूबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करके करण चौटाला को इनेलो के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया। अभय सिंह चौटाला ने इस नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि करण चौटाला के नेतृत्व में जननायक चौधरी देवीलाल जी की विचारधारा और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के आदर्शों एवं संघर्षों से प्रेरित होकर पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए निष्पक्ष एवं लग्न से पार्टी के प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस नियुक्ति से पार्टी संगठन में नई ऊर्जा, नई दिशा और नई मजबूती का संचार होगा।