चम्बा, 31 अक्तूबर-विधायक नीरज नैय्यर ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली वोल्टेज की समस्या से राहत प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत बाट के गांव काली में 25 केवीए तथा गांव न्याँन में 25 केवीए के स्थान पर 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गांव काली और न्याँन में नये ट्रांसफॉर्म स्थापित करने से ग्राम पंचायत बाट के गांव सरा, काली, कलहुणि, लैरा और धुनैराह व अन्य गांव को वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से ग्रामीणों को कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिससे घरेलू उपकरणों को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ छात्रों की पढ़ाई और छोटे व्यवसायों पर भी असर पड़ रहा था। इन दोनों ट्रांसफार्मरों की स्थापना से अब ग्रामीणों को निर्बाध और स्थिर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रत्येक गांव तक उचित विद्युत, सड़क और जल आपूर्ति नेटवर्क पहुंचाना है तथा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि गांव-गांव में बिजली, सड़क और पानी जैसी सेवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे।
ग्रामीणों ने विधायक नीरज नैय्यर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य से उन्हें वर्षों पुरानी बिजली समस्या से राहत मिलेगी।