सोलन-दिनांक 31.10.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में दी अंबुजा दाड़ला कशलोग मांगू परिवहन सहकारी सभा सीमित के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ के रूप में विकसित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा से परिपूर्ण हिमाचल न केवल देश के लिए आदर्श स्थापित करेगा बल्कि वैकल्पिक आय स्त्रोतों के साथ हिमाचल की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट बस, ट्रक ऑपरेटरों को ई-बस तथा ई-ट्रक क्रय करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे जहां युवाओं को रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं हिमाचल प्रदेश हरित राज्य के रूप में विकसित होगा। उन्होंने युवाओं से इस योजना का लाभ लेने का आग्रह भी किया।
विधायक ने सभा के सुदृढ़ीकरण और इसे अधिक संगठित करने पर बल दिया ताकि ट्रक ऑपरेटरों के हितों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ट्रक ऑपरेटरों की माल-भाड़ा दर में वृद्धि की मांग के बारे में स्वयं मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की है। शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री के दाड़लाघाट के प्रवास को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।
अम्बुजा दाड़ला कशलोग मांगू परिवहन सहकारी सभा सीमित दाड़लाघाट के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और सभा की गतिविधियों से अवगत करवाया।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुकेश सक्सेना (सी.एम.ओ नॉर्थ अदानी सीमेंट लिमिटेड) ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की।
ग्राम पंचायत धुंधन की प्रधान शकुंतला, ग्राम पंचायत रौड़ी की प्रधान रीना शर्मा, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप तथा रमेश ठाकुर, दी अम्बुजा दाड़ला कशलोग मांगू परिवहन सहकारी सभा सीमित दाड़लाघाट के उप-प्रधान जय सिंह ठाकुर, बाघल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्ष सीमा कौंडल, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक रोशन वर्मा, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधीशाषी अभियंता संदीप कुमार, वन मण्डलाधिकारी कुनिहार राजकुमार, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।