करनाल।, 31.10.25-हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने विभागीय कर्मचारियों से ग्राम विकास के डिजिटल दूत बनने का आह्वान किया। वे संस्थान में आयोजित पाँच दिवसीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र को हैदराबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ग्रामीण विकास के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद की प्रो. डॉ. आकांक्षा शुक्ला ने भी कहा कि सोशल मीडिया संवाद और जागरूकता फैलाने का प्रभावी साधन है। कार्यक्रम संयोजक वज़ीर सिंह और कमलदीप सांगवान ने बताया कि प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया उपयोग, सामग्री निर्माण और डिजिटल प्रचार के व्यावहारिक पहलू सीखे।

अंत में डॉ. आकांक्षा शुक्ला ने डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।