चंबा, 31 अक्तूबर-सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नंबर-1 तेजू ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर शनिवार को न्यू हॉस्पिटल के अधीन 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने तथा जरूरी मुरम्मत व रखरखाव को लेकर आपूर्ति प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जैसे मोहल्ला चरपट, चर्च, और मैन बाज़ार के साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि रखरखाव व मरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान किया है।