मंडी, 31 अक्टूबर। महान् स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज यहां राष्ट्रीय एकता दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र निर्माण में इन दोनों विभूतियों के अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने सभी उपस्थित जनों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। सभी ने राष्ट्रीय एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने व देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की भी शपथ ली।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय स्टाफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।