जिला कांगड़ा में निवास कर रहे बडगाम के मतदाता कर सकते हैें पोस्टल


धर्मशाला, 31 अक्तूबर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की 27- बडगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव के दृष्टिगत (पोस्टल बैलेट) मतदान हेतु प्रवासी मतदाताओं के लिए फाॅर्म-एम एवं फाॅर्म-12सी के ऑनलाइन संग्रहण हेतु एस.ओ.पी. जारी की गई है। यह सुविधा अब आॅफलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ आॅनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 27-बडगाम विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता, जो राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, जम्मू एवं कश्मीर द्वारा जारी प्रमाणपत्र के धारक हैं, लेकिन वर्तमान में जिला कांगड़ा में निवास कर रहे हैं, इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मतदाता इन फार्मों को निर्वाचन आयोग या वी.एस.पी. वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं तथा भरे हुए फाॅर्म को आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने निकटतम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवश्यक दस्तावेजों में भरा हुआ फाॅर्म, वर्तमान निवास प्रमाण पत्र तथा राहत एवं पुनर्वास आयुक्त द्वारा जारी प्रवासी पंजीकरण प्रमाणपत्र शामिल हैं। संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इन फाॅर्मों की जांच कर उन्हें आगे जम्मू, उधमपुर या दिल्ली को भेजेंगे। इसके पश्चात संबंधित ए. आर.ओ. प्राप्त फॉर्मों का सत्यापन कर अंतिम प्रक्रिया पूरी करेगा। उन्होंने संबंधित प्रवासियों से अनुरोध किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा का लाभ उठाएँ और लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दे सकते हैं।
=========================================
राष्ट्रीय एकता का लिया संकल्प, डीसी ने दिलाई शपथ
धर्मशाला 31 अक्तूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस पर धर्मशाला डीसी कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता-अखंडता की शपथ दिलाई।
बता दें, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए अथक प्रयास किए थे। इस कारण उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है।
डीसी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। इस मौके सभी ने अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।
इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
===================================
नशा निवारण जागरूकता: शैक्षणिक संस्थानों पर रहेगा विशेष फोक्स: एडीसी
प्रहरी क्लबों के माध्यम से युवाओं को किया जाएगा जागरूक
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों स्तर तक के चिकित्सकों को भी किया जाएगा प्रशिक्षित
धर्मशाला, 31 अक्तूबर। कांगड़ा जिला में सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों से युवाओं को जागरूक करने पर विशेष फोक्स किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त ने शुक्रवार को राष्ट्रीय नार्को समन्वय पोर्टल (एनकॉर्ड) के जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में नशा निवरण के लिए गठित प्रहरी क्लबों के माध्यम से नशा निवारण को लेकर विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके साथ ही महाविद्यालयों में रेड रिबन क्लबों को नशा निवारण अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा, तकनीकी संस्थानों में भी युवाओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा ताकि कांगड़ा जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों नुरपुर इत्यादि में नशा निवारण के लिए पुलिस तथा अन्य विभागों के सहयोग से विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा ताकि इन क्षेत्रों के युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि नशे की चपेट में आए लोगों का सही तरीके से उपचार तथा मागदर्शन सुनिश्चित किया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं शुरू की गई हैं। इन संस्थानों में नशा मुक्ति के मामलों को डील करने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक और स्टाफ मौजूद है। साथ ही वहां नशा मुक्ति से जुड़ी सभी दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस सेवा को आगे जिले के अन्य अस्पतालों में लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में नशा मुक्ति को लेकर कार्य कर रहे प्रमुख संस्थानों और विशेषज्ञों की सेवाएं इसके लिए ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे सभी नशा मुक्ति तथा पुनर्वास केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा इसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की जाए ताकि मापदंडों की अनुपालना नहीं करने वाले नशा मुक्ति तथा पुनर्वास केंद्रों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर सीएमओ डा विवेक करोल, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, जेल विभाग के अधिकारियों सहित अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा हितधारक उपस्थित रहे।
===========================================
हिमकृषि योजना में जिला काँगड़ा के 42 किसानों ने खुम्ब उत्पादन प्रशिक्षण प्राप्त किया -अतिरिक्त कृषि निदेशक
कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाई जा रही हिमकृषि योजना के अंतर्गत पालमपुर के होल्टा में कृषकों को खुम्ब उत्पादन पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यातिथि अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तरी क्षेत्र डॉ राहुल कटोच ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन आय का स्रोत हो सकता है. उन्होंने किसानों को शिटाके, बटन मशरूम और ढींगरी मशरूम जैसे मशरूम उगाने का भी सुझाव दिया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यान विभाग के खुम्ब प्रशिक्षण संस्थान होल्टा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि हिमकृषि योजना के अंतर्गत ज़िले मे 37 कलस्टर बनाये गए हैं जिसके अंतर्गत 1770 बीघा क्षेत्र मे फसल विविधीकरण एवं उन्नत कृषि उत्पादन पर बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम मे कृषकों को खुम्ब उत्पादन, खुम्ब हार्वेस्टिंग, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग तथा प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग दी गई। किसानो को एक दिवसीय भ्रमण पर गांब माझेरना में श्री अनिल धीमान के मशरूम उत्पादन इकाई में भ्रमण पर भी ले जाया गया। इस अवसर पर खुम्ब प्रशिक्षण संसथान पालमपुर के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. हितेन्दर पटियाल सहित भवारना, सुलह और बैजनाथ विकास खंड के 42 किसान उपस्थित थे।
===================================
वैली छतराड़ी वारियर, बेस्ट वॉरियर और स्पोर्ट्स विंग्स धर्मशाला ने पुलिस ग्राउंड सफाई के लिए चलाया विशेष अभियान।
31 अक्टूबर, धर्मशाला। धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आज शुक्रवार को स्नो वैली छतराड़ी वारियर, बेस्ट वॉरियर और स्पोर्ट्स विंग्स धर्मशाला की टीमों ने मिलकर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला की सफाई करने का विशेष अभियान चलाया। उन्होंने मिलकर पुलिस ग्राउंड के चारों तरफ फैले हुए बेस्ट मटेरियल को एकत्रित किया और उसका सही से निष्पादन किया। इस कार्य को करने के लिए अविनाश शर्मा, मनीष शर्मा, मीनाक्षी शर्मा , सोनू भारद्वाज, जयंत, फारुख, साहिल, सतीश, राहुल, पंकज, साहिल, पुष्पराज, अन्य युवा मौजूद रहे। इस कार्य के बारे में बताते हुए मनीष ने कहा उनके द्वारा इस तरह के सफाई अभियान विशेष रूप से चलाएं जाते रहते हैं और उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने आस पड़ोस को साफ रखें क्योंकि यदि प्रत्येक व्यक्ति सफाई के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझेगा तो तभी हम अपने घर समाज को साफ रख सकेंगे।