बेटियों के प्रति सोच बदलें, समानता का व्यवहार करेंः राजेश धर्माणी
झंडूता विस क्षेत्र के हीरापुर पंचायत में नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण करते हुए बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री
बिलासपुर, 17 अक्तूबर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि बेटियों के प्रति न केवल समाज को अपनी सोच बदलनी होगी बल्कि समानता का भी व्यवहार करना होगा। राजेश धर्माणी आज झंडूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हीरापुर में बालिका गौरव पुरुस्कार योजना के अंतर्गत नव निर्मित पार्क का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर झंडुता विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक कुमार भी विशेषतौर पर मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि भले ही आज का यह कार्यक्रम छोटा है लेकिन इसका संदेश बहुत बड़ा है। यहां नवनिर्मित यह पार्क हमारी बेटियों के नाम पर समर्पित हुआ है। सरकारों ने समय-समय पर बेटियों के प्रति सामाजिक एवं लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए अनेकों योजनाओं की शुरुआत की है। एक समय था जब बेटियों को पैदा होने से पहले ही मार दिया जाता था तथा उनके ऊपर कई तरह के अत्याचार होते रहे हैं। लेकिन अब समय बदला है तथा बेटियों के प्रति भी सामाजिक सोच में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है। आज उन्हें समाज में न केवल सम्मान रूप से देखा जा रहा है बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के समान अवसर भी प्रदान किये जा रहे हैं। बावजूद इसके अभी भी हमें बेटियों के प्रति सामाजिक व्यवहार में व्यापक बदलाव लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमारा समाज महिलाओं के प्रति पहले से बेहतर हुआ है लेकिन अभी भी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब महिलाओं को संपति तक का अधिकार प्राप्त नहीं होता था, लेकिन देश में आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में न केवल महिलाओं को भी वोट का अधिकार प्रदान किया बल्कि उन्हें विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत समानता का भी अधिकार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने आजादी के बाद महिला अधिकारों के लिए बड़ा काम करते हुए अनेक प्रभावी कदम उठाए।
राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधवा एवं एकल नारियों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना को प्रारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार उनके बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के बिना विकास अधूरा है। उन्होंने समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों एवं अंधविश्वास को भी समाप्त करने की दिशा में सभी से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने स्थानीय पंचायत की विभिन्न मांगों को लेकर कहा कि पंचायत विभिन्न विकास कार्यों का प्राक्कलन बनाकर भेजे तथा विकास कार्यों के लिए समुचित धनराशि मुहैया करवाई जाएगी।
इस अवसर पर झंडूता विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार ने भी अपने विचार रखे।
हीरापुर पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर एसडीएम झंडुता अर्शिया शर्मा, बीडीओ संजीव पूरी, उपप्रधान वासुदेव, बीडीसी सदस्य राजेश चंदेल सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

===============================================

खेलकूद गतिविधियों से मिलता है एक-दूसरे को जानने और समझने का अवसर: राजेश धर्माणी
बिलासपुर में अंडर-19 राज्य स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री
बिलासपुर, 17 अक्तूबर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता है बल्कि एक-दूसरे क्षेत्रों की संस्कृति को समझने का माध्यम बनती है। राजेश धर्माणी आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्रा मेजर खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों एवं दो स्पोर्ट्स हाॅस्टल की कुल 647 छात्राओं ने फुटबॉल, हाॅकी, हैंडबॉल तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उन्होंने सभी विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागी छात्राओं की खेल भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ और मजबूत बनता है, बल्कि मानसिक एकाग्रता, आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना भी सशक्त होती है।
उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त और सक्षम बनाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं, बल्कि कई स्थानों पर वह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। खेलों के माध्यम से उन्हें आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राज्य स्तरीय आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का अनुभव देते हैं, बल्कि उन्हें अपने व्यक्तित्व को निखारने और आत्मविकास की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
राजेश धर्माणी ने छात्राओं से अपने जीवन लक्ष्य के साथ-साथ व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समान रूप से ध्यान देने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां आत्मविश्वास मजबूत होता है तो वहीं जीवन में अनुशासन जैसे गुणों का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वह स्वयं को स्थापित कर सके।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं व अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हिमाचल की यह प्रतिभाशाली बेटियां भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
राजेश धर्माणी में इस खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जिला की टीमों को पुरस्कृत किया।
बास्केटबाॅल में मंडी, हाॅकी में सिरमौर, हैंडबाॅल और मार्च पास्ट में बिलासपुर बना विजेता
इस प्रतियोगिता में चार प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल और हैंडबॉल में छात्रा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मंडी जिला विजेता रहा जबकि बिलासपुर उपविजेता रहा। हॉकी प्रतियोगिता में सिरमौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ऊना उपविजेता रहा। फुटबॉल में सोलन जिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया जबकि शिमला उपविजेता रहा। हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी बिलासपुर जिला विजेता रहा और सिरमौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त मार्च पास्ट में बिलासपुर की टीम ने बेहतरीन तालमेल और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल स्टेट चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट ने विजेता का खिताब जीता, जबकि हॉकी स्टेट चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स हॉस्टल माजरा विजेता रहा।
इस अवसर पर सोनिका धर्माणी, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल, हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल, कांग्रेस नेता विवेक कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न जिलों से आए शिक्षकगणों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।