सोलन-दिनांक 17.10.2025
धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक आदेश जारी
ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने 18 से 20 अक्तूबर, 2025 तक धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा और सुविधा के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं।
यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 एवं 117, सड़क नियमन नियम, 1999 के नियम 15 एवं 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन नियम, 1999 के नियम 184 तथा 196 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
इन आदेशों के अनुसार धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से पुराना बस अड्डा सोलन तक 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2025 तक प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग एवं आवागमन के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन, सेना, आपातकालीन सेवा, कानून एवं व्यवस्था में प्रयुक्त वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।
आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पुराना बस अड्डा से पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक तक सामान ले जाने वाले साइकिल रिक्शा पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।
========================================
ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी पट्टा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मंधाला के 186 मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में सही वार्ड में दर्ज नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 20 (4) में दिए गए प्रावधानुसार ग्राम सभा मंधाला की मतदाता सूची में प्रस्तावित संशोधन पर 18 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 11.00 बजे विचार किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि यदि किसी मतदाता को इस संबंध में आपत्ति हो तो वह विचार किए जाने के समय अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।
================================
सीपीआर पर विशेष कार्यशाला आयोजित
ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में सीपीआर पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी सोलन के उप संरक्षक लेख राज कौशिक ने की।
लेख राज कौशिक ने कहा कि सीपीआर अभियान का उद्देश्य हार्ट अटैक के समय सही सीपीआर देना प्रत्येक व्यक्ति को सीखना आवश्यक है ताकि आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया कर अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी सोलन द्वारा सीपीआर विशेष अभियान के तहत 13 से 17 अक्तूबर, 2025 तक विभिन्न विद्यालयों व सामुदायिक केन्द्रों में शिविर लगाए गए। शिविरों में लोगों को हार्ट अटैक की स्थिति में तुरंत प्रारम्भिक सुरक्षा उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के प्रधानाचार्य एस.एस. नेगी, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य शशिकांत, सुनीता ओबरॉय सहित लगभग 150 छात्र उपस्थित थे।