मंडियों में किसानों के साथ अन्याय कर रही है राज्य सरकार - अजय सिंह चौटाला

गठबंधन सरकार की बड़ी योजनाओं को रद्द करने वाला रहा भाजपा सरकार का पहला साल - दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी संगठन निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे और भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। डॉ चौटाला ने कहा कि मंडियों में किसानों की दुर्गति हो रही है और किसानों का धान सड़ रहा है, खरीद के लिए कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी थोड़ी बहुत खरीद हो रही है, उसमें 500-600 रुपये काट कर किसानों को आहत किया जा रहा है। ऐसे ही डीएपी के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगने के बावजूद भी डीएपी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण अगली फसल की बुवाई भी प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को डॉ अजय सिंह चौटाला हिसार में जेजेपी जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक साल के कार्यकाल की अनेक विफलताएं गिनवाते हुए भाजपा सरकार को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिसार शहर के लिए एक साल में जो काम किए हैं, उनमें सबसे पहले तो यही कि शहर में जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए हमने 750 करोड़ का एलिवेटेड रोड निर्माण का प्रस्ताव मंजूर करवाया था, उसे मौजूदा सरकार ने रद्द कर दिया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब वे जीएसटी ट्रिब्यूनल के चेयरमैन थे तो हिसार में जीएसटी ट्रिब्यूनल की कोर्ट लेकर आए थे परंतु अब तक सरकार द्वारा ट्रिब्यूनल शुरू करना तो दूर अभी तक जगह ही निर्धारित नहीं की गई। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर 50 दिनों से अपने ससुराल आर्य नगर में मेन हाईवे और अपने गांव गंगवा में खड़े पानी को नहीं निकलवा पाए, ये भाजपा सरकार का एक साल का लेखा-जोखा है। इसी तरह के प्रदेश के अनेक गांवों में अभी तक पानी निकासी नहीं की गई है, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं, अगली फसल की बिजाई में देरी और बीमारियां फैल रही है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले एक साल में एक भी नया प्रोजेक्ट हिसार में सामने नहीं आया है, ना ही एक इंच की नई सड़क मंजूर हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा सरकार ने नए बस स्टैंड बनाने का एयरपोर्ट के सामने पत्थर लगाया था। अब वो पत्थर भाजपा नेताओं की बाट जोह रहा है। इस मौके पर जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे दिन रात मेहनत करें और उनकी मेहनत के दम पर पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। इसके उपरांत दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में ग्रामीणों को संबोधित किया। अनेक लोगों ने जेजेपी ज्वाइन की।

=============================================

रोजगार देने और अपराध रोकने में विफल रहा भाजपा सरकार का पहला साल - दिग्विजय चौटाला

राज्य सरकार के एक साल पर दिग्विजय चौटाला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पूछे कई सवाल

चंडीगढ़, 17 अक्तूबर। जेजेपी युवा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफलताओं का साल बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिये दिग्विजय चौटाला ने राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैणी के सामने उनकी सरकार की विफलताएं रखी और कई सवाल किए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के विकास और नागरिकों को सुविधाएं देने के हर पैमाने पर नायब सिंह की सरकार विफल रही है।

दिग्विजय चौटाला ने सबसे ज्यादा प्रमुखता से युवाओं के रोजगार, सरकारी नौकरियों, निजी क्षेत्र के रोजगार और उद्यमिता को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि बीते एक वर्ष में कितनी सरकारी नौकरियां युवाओं को दी गई और निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के क्या उपाय किए गए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जब से पिछली सरकार से जेजेपी अलग हुई थी, तब से हरियाणा में एक भी बड़ा उद्योग ना लगा है और ना ही किसी कम्पनी ने ऐसी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश और रोजगार देने वाले उद्योग आने का सिलसिला रुका हुआ है। उन्होंने पिछली सरकार में बनाए गए 75 फीसदी लोकल रोजगार के कानून को भुला देने का आरोप भी राज्य सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि यह कानून हरियाणा की विधानसभा से पास हो चुका है और कानूनी दिक्कतें दूर कर इसे लागू करना चाहिए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री को इधर-उधर की बातें करने की बजाय युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए और चौधरी देवीलाल की उस नीति को याद रखना चाहिए कि 'हर खेत में पानी, हर हाथ को काम, हर पेट में रोटी, बाकी बात खोटी'

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के युवा लाखों रुपये का कर्ज लेकर विदेश में रोजगार ढूंढ रहे हैं और सरकार उन्हें ना विदेश में सुरक्षा दे पा रही है और ना ही उनके कर्ज में कोई सहयोग कर रही है। यही नहीं, छोटे उद्योग लगाने के इच्छुक युवा भी आज निजी बैंकों के कर्ज से दबे हुए हैं। दिग्विजय ने कहा कि ये बड़े दुख की बात है कि हमारे युवा रोजगार के लिए जंग में फंसे देशों जैसे इजराइल, यूक्रेन और रूस में जाकर आजीविका कमाने को मजबूर हैं।

उन्होंने सरकारी भर्तियों पर भी सवाल पूछा कि आखिर क्यों हरियाणा की हर सरकारी नौकरी अदालत में चैलेंज हो रही है और कई-कई साल तक लम्बित रहती है। उन्होंने पूछा कि जिन भर्तियों को पिछले वर्ष चुनाव से पहले घोषित किया गया था, उनमें से कितनी भर दी गई हैं, कितनी की प्रक्रिया चल रही है और कितनी रद्द कर दी गई हैं। दिग्विजय चौटाला ने सीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित करने में हो रही देरी पर भी राज्य सरकार से सवाल पूछा। इसके साथ ही जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा में बढ़ रहे अपराध पर भी चिंता जाहिर की और इसे राज्य सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि आज एनसीआर, जीटी रोड और अन्य जिलों में निरंतर वारदात हो रही हैं और सरकार बेबस नजर आ रही है। उन्होंने राज्य की ब्यूरोक्रेसी में चल रहे दोषारोपण और आत्महत्याओं के प्रकरण पर भी मुख्यमंत्री पर अनुभवहीनता और लाचारी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर उठे सवाल गंभीर हैं और ये स्थिति राज्य के नागरिकों के लिए खतरनाक है जिसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। दिग्विजय ने कहा कि आज से व्यापक चर्चा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैणी हाईकमान और कुछ नेताओं से निर्देश लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को पता चलना चाहिए कि अगर नायब सिंह एक डमी मुख्यमंत्री हैं तो असली शासक कौन है।