उपायुक्त ने सुंदरनगर में विशेष बच्चों को दिए दीपावली उपहार

खुशियों की रोशनी बाँटना ही दीपावली का सच्चा अर्थ : अपूर्व देवगन

मंडी, 17 अक्तूबर। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने शुक्रवार को उपमंडल सुंदरनगर के विशेष बच्चों के संस्थानों में दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर बच्चों को दीपावली उपहार और मिठाइयां भेंट कीं। उपायुक्त ने साकार स्कूल डोढुवां और विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के संस्थान सुंदरनगर का दौरा किया। उपहार प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक दौड़ गई और पूरे वातावरण में उल्लास का माहौल बन गया।

अपूर्व देवगन ने कहा कि दीपावली की सच्ची खुशी तभी पूरी होती है जब हमारी छोटी-सी पहल किसी के जीवन में रोशनी भर दे। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि प्रेम, अपनत्व और साझा खुशियों की रोशनी फैलाने का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर एडीसी गुरसीमर सिंह, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
=====================================
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण हेतु प्रारूप प्रकाशित
निहरी ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में दावे व आक्षेप 27 अक्तूबर तक आमंत्रित

मंडी, 17 अक्तूबर। राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला मंडी के विकास खंड निहरी की ग्राम पंचायत झुंगी, बैहली दुमट, बोई और शेगल के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां 1 अक्तूबर की अर्हता तिथि को मानते हुए प्रारूप में प्रकाशित कर दी गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि इन सूचियों पर दावे और आक्षेप 18 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक आमंत्रित किए गए हैं। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रतियां उपायुक्त कार्यालय मंडी, पंचायत समितियों, जिला परिषद मंडी और संबंधित ग्राम पंचायतों में निशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी।

जो व्यक्ति नाम जुड़वाने, संशोधन या हटाने के संबंध में दावा या आक्षेप करना चाहता है, वह निर्धारित प्रपत्र पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को स्वयं, अभिकर्ता के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज सकता है, बशर्ते आवेदन 27 अक्तूबर तक पहुंच जाए। निर्धारित प्रपत्र ग्राम पंचायतों और संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों में निशुल्क उपलब्ध हैं।

=============================
सहकारी बैंक शाखा सौलीखड्ड ने मझवाड़ में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर
ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग, ऋण योजनाओं और सुरक्षा उपायों की दी जानकारी

मंडी, 17 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा सौलीखड्ड द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से आज गाँव मझवाड़ में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सेवाओं, बचत योजनाओं और डिजिटल लेनदेन की सुविधाओं से जोड़ना रहा।

शिविर में बैंक प्रबंधक धनेश्वरु और सहायक प्रबंधक अनिल धरवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न ऋण एवं बचत योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग, हिमपेसा, सर्वत्र कार्ड और सेफ एटीएम पिन के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी प्रतिभागियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में मझवाड़ सोसायटी के सचिव जगदीश चंद ने भी भाग लिया। शिविर के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैंक अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी बताए और सतर्क रहने का आग्रह किया। शिविर में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम का लाभ उठाया।
==============================================

हत्या के प्रयास मामले में दोष सिद्ध दोषी को कारावास के साथ जुर्माने की सजा

जिला एंव सत्र न्यायाधीश मण्डी की अदालत ने दिनांक 17/10/2025 को एक महत्वपूर्ण फैसले में ओम प्रकाश पुत्र श्री हरि राम, निवासी गांव बटाहन, डाकघर कोठी गेहरी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी, हि0प्र0 को एक गंभीर हमले और हत्या के प्रयास के मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया है और सजा के साथ साथ विभिन्न धाराओं में जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला वर्ष 2019 में हुए एक हिंसक हमले से संबंधित है, जिसमें एक 10 साल की बच्ची को गले से रेंतकर मारने की कोशिश की गयी थी।

घटना की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी, विनोद भारद्वाज; जिन्होंने इस मामले की पैरवी की है, ने बताया कि पुलिस थाना बल्ह में एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि शिकायतकर्ता की सगी छोटी बहन की शादी उनके रिश्तेदार ओम प्रकाश पुत्र श्री हरि राम, निवासी गांव बटाहन, डाकघर कोठी गेहरी, तहसील बल्ह, जिला मंडी के साथ हुई थी। ओम प्रकाश भारतीय सेना में कार्यरत है। वह अक्सर शिकायतकर्ता की बहन के साथ झगड़ा करता था, जिसके कारण वह इस समय अपने मायके में रह रही थी।

दिनांक 10/09/2019 को ओम प्रकाश छुट्टी पर था और घर पर मौजूद था। उसी दिन लगभग शाम 5:00 बजे शिकायतकर्ता अपने घर से मवेशियों को चारा देने के लिए गई थी। वापस लौटते समय, लगभग 6:30 बजे, उसने अपनी बेटी ईशा की आवाज़ सुनी, जो चिल्ला रही थी – “मम्मी अनु भैया ने मेरा गला छुरी से काट दिया”, यह सुनकर वह तुरंत घर की ओर दौड़ी। जब वह पहुँची, तो देखा कि अनु @ ओम प्रकाश ने बच्ची को मक्का के खेतों में फेंक दिया था। ओम प्रकाश की माता ने बच्ची को खेतों से बाहर निकाला। पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि अनु @ ओम प्रकाश ने उससे पूछा था कि क्या उसकी मासी का फोन आया था। इस पर बच्ची ने जवाब दिया कि मम्मी ने मना किया है, आप यहाँ से चले जाओ।

उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरु की गवाहो के बयान दर्ज किये, घटनास्थल से रक्त के नमूने एकत्रित किए, तथा खून से सने कपड़े जब्त कर फॉरेंसिक जांच हेतु भेजे। साक्ष्यों और चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर माननीय न्यायालय ने आरोपी ओम प्रकाश पुत्र श्री हरि राम, निवासी गांव बटाहन, डाकघर कोठी गेहरी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी, हि0प्र0 को निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत दोषी करार दिया:-

IPC धारा

अपराध

दंड

307

हत्या का प्रयास

3 वर्ष कारावास + ₹10,000 जुर्माना (जुर्माना अदा न करने पर छ: महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास)

326

खतरनाक हथियार से गंभीर चोट

2 वर्ष कारावास + ₹2,000 जुर्माना (जुर्माना अदा न करने पर 3महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास)

=========================================
*मंडी जिला में समर्थ-2025 अभियान के तहत व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम शुरू*
*लोक कलाकारों ने आपदा जोखिमों के प्रति किया जागरूक, कहा, भूकंप के समय अपनाएं “झुको, ढको और पकड़ो” की रणनीति*
*मंडी, 17 अक्तूबर।* जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में समर्थ-2025 अभियान के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आज से शुरू हो गए। इसके तहत मंडी शहर की इंदिरा मार्केट और अंतरराज्यीय बस स्टैंड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
‘समर्थ 2025’ जिला स्तरीय जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों में विभाग से संबद्ध संवाद युवा मण्डल मंडी के कलाकारों ने गीतों और नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
कलाकारों ने लोगों को भूकंपरोधी भवन निर्माण, आपदाओं के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा भूकंप, भूस्खलन और आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताया कि आपदाओं से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता और तत्परता ही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आपदा से संबंधित जानकारियां अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों के साथ साझा करें, ताकि आपदा के समय सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को भूकंप के समय “झुको, ढको और पकड़ो” की रणनीति तथा आग लगने की स्थिति में “रुको, झुको और लुढ़को” की तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि भवन निर्माण से पूर्व उचित वास्तुकार से परामर्श लेकर ही भूकंपरोधी निर्माण सामग्री का प्रयोग करें, जिससे आपदाओं के समय नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
=========================================
प्राकृतिक खेती की ओर किसानों का कदम
जायका परियोजना के तहत गोहर इकाई द्वारा वितरित की गई न्यूट्री किचन गार्डन किट्स


मंडी (गोहर), 17 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण–II) के तहत गोहर ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा किसानों को न्यूट्री किचन गार्डन किट्स वितरित की जा रही हैं। इस पहल का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक और जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि परिवारों को शुद्ध, ताज़ी और पोषक सब्जियां घर पर ही उपलब्ध हो सकें।

ब्लॉक परियोजना प्रबंधक डॉ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन किट्स में मौसमी सब्जियों के बीज शामिल हैं। किसानों को बीज बुवाई, पौधों की देखभाल, सिंचाई के तरीकों तथा मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। गोहर इकाई ने एफआईएस गवाड़, सुरथी–थाची, गद्दीमन–मझोठी, खरखन खड्ड–लेहोटी, देओली–देलग टिक्करी, कंसा खड्ड–पलहोटा, नोगी खड्ड–काण्डलू, काण्डलू–बिठरी, गवार–मस्वारी, सन्दोआ, शनि मंदिर–पंचक्कर और बढारनु–गिरजनू में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

स्वास्थ्य और पर्यावरण सुधार की दिशा में पहल

डॉ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि न्यूट्री किचन गार्डन योजना से ग्रामीण परिवारों को न केवल स्वास्थ्यवर्धक आहार मिलेगा, बल्कि रासायनिक उत्पादों पर निर्भरता भी घटेगी। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब वे अपने घरों में किचन गार्डन तैयार कर स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से मिट्टी, जल और पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार होता है, जिससे भविष्य की पीढ़ियों के लिए टिकाऊ कृषि व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।

परियोजना का व्यापक प्रभाव

डॉ कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में अब तक 306 उप परियोजनायें संचालित की जा चुकी हैं, जिनसे लगभग 8,000 हेक्टेयर भूमि और करीब 30,000 किसान परिवार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक पद्धति से खेती को लाभदायक, स्वास्थ्यवर्धक और पर्यावरण–अनुकूल बनाना है। भविष्य में न्यूट्री किचन गार्डन कार्यक्रमों को और अधिक गांवों में विस्तारित किया जाएगा, ताकि हिमाचल प्रदेश को जैविक खेती और स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में अग्रणी राज्य बनाया जा सके।
========================================
*तीन दिन तक बंद रहेगा मां बगलामुखी रोपवे का संचालन*
*मंडी, 17 अक्टूबर।* मंडी जिला में पंडोह कैंची मोड़ से माता बगलामुखी मंदिर के लिए स्थापित रोपवे का संचालन तीन दिनों के लिए स्थगित किया जा रहा है। रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम ड्वल्पमेंट कॉर्पोरेशन के उप महाप्रबंधक मुनीष साहनी ने आज यहां बताया कि तिमाही मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते इस रोपवे का संचालन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2025 तक बंद रहेगा। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।
===========================================
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की बैठक 28 अक्तूबर को

मंडी, 17 अक्तूबर। जिला मंडी के सभी वाहन स्वामियों, संबंधित व्यक्तियों और आवेदकों को सूचित किया जाता है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की बैठक 28 अक्तूबर 2025 को दोपहर 12.30 बजे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आवेदकों के आवेदन पर प्राधिकरण द्वारा विचार या निर्णय लिया जाना है, वे अपने आवेदन पत्र आवश्यक एवं अपेक्षित दस्तावेजों सहित 23 अक्तूबर सायं 5 बजे तक इस कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर के बाद प्राप्त या अपूर्ण आवेदन एवं दस्तावेज इस बैठक में विचारार्थ स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन वाहन मालिकों ने पूर्व में लंबित मामलों से संबंधित आवेदन पहले ही कार्यालय में जमा करवा दिए हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि बस परमिट एवं अन्य परमिटों के ट्रांसफर से संबंधित मामलों में विक्रेता और क्रेता दोनों पक्षों का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थिति की स्थिति में ऐसे मामलों पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।
===========================================
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मंडी ने कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंगरोटू में किया जागरूकता कार्यक्रम
छात्राओं ने स्वच्छ दिवाली-हरित दिवाली मनाने का लिया संकल्प

मंडी, 17 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, मंडी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या), भंगरोटू में स्वच्छ दिवाली-हरित दिवाली विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण-मित्र ढंग से त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करना और पटाखों से होने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि दीपावली को हरित और स्वच्छ तरीके से मनाना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वक्ताओं ने पटाखों से परहेज, मिट्टी के दीयों के प्रयोग, प्लास्टिक-मुक्त सजावट और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर रंगोली, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगितायें आयोजित की गईं तथा छात्राओं ने रैली निकालकर प्रदूषण-मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया। विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य किशन बुशारी, रजनीश चौधरी सहित शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रहीं।

===================================

आरंग में किसानों के लिए ओरिएंटेशन व जरूरत आकलन पर प्रशिक्षण आयोजित
गेहूं की वैज्ञानिक विधि से खेती पर लगाया गया प्रदर्शन प्लॉट

मंडी (पधर), 17 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण–II) के तहत खंड परियोजना प्रबंधक इकाई मंडी द्वारा उप परियोजना पधर के आरंग गांव में आज ओरिएंटेशन और जरूरत के आकलन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को परियोजना के उद्देश्यों, नियमों, कार्यप्रणाली तथा उनकी भूमिकाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना रहा कि किसानों को किन क्षेत्रों में सुधार या तकनीकी सहायता की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के साथ ही परियोजना के पी.एम.सी. विशेषज्ञ डॉ. पी.एल. शर्मा की उपस्थिति में गेहूं की वैज्ञानिक पद्धति से खेती पर एक प्रदर्शन प्लॉट लगाया गया। उन्होंने किसानों को गेहूं की फसल उगाने की उन्नत विधियों और नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शन प्लॉट का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से परिचित कराना और उन्हें व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना रहा।

इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार, खंड परियोजना प्रबंधक, डॉ. हंसराज, कृषि विकास अधिकारी सहित जायका परियोजना के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 किसानों ने भाग लिया।

--