पंचायतों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित, 17 तक मांगे दावे या आपत्तियां
हमीरपुर 06 अक्तूबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमरजीत सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित कर दिए गए हैं। एक अक्तूबर 2025 को अर्हक तिथि के आधार पर प्रकाशित मतदाता सूचियों के ये प्रारूप आम जनता के लिए 17 अक्तूबर तक सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद और जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे।
अगर किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन मतदाता सूचियों में छूट गया हो या वह इनके संबंध में अपनी कोई आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह निर्धारित प्रपत्र पर अपना दावा या आपत्ति 17 अक्तूबर तक संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी या खंड विकास अधिकारी के समक्ष स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि दावे या आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र इन्हीं अधिकारियों के पास निशुल्क उपलब्ध रहेंगे। जिन पंचायतों में अभी तक वार्डों का परिसीमन अंतिम रूप से प्रकाशित नहीं किया गया है, उनमें मतदाता सूचियों का यह पुनरीक्षण कार्यक्रम लागू नहीं होगा।
======================================
नगर निगम की मतदाता सूचियों पर दावे या आपत्तियां 17 तक
हमीरपुर 06 अक्तूबर। नगर निगम हमीरपुर के मतदाता पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि निगम के सभी 15 वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए एसडीएम कार्यालय हमीरपुर, नगर निगम कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय हमीरपुर में 17 अक्तूबर तक उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर कोई पात्र व्यक्ति इन सूचियों में अपना नाम शामिल करने का दावा या किसी अन्य के नाम इसमें शामिल होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां पुनरीक्षण अधिकारी एवं तहसीलदार हमीरपुर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। दावे या आपत्तियों के लिए निर्धारित प्रपत्र नगर निगम के कार्यालय या संबंधित बीएलओ से प्राप्त किए जा सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि पुनरीक्षण अधिकारी इन दावों एवं आपेक्षों की प्राप्ति से 10 दिनों के भीतर निपटारा सुनिश्चित करेंगे। अगर कोई मतदाता पुनरीक्षण अधिकारी के निर्णय से संतुष्ट न हो तो वह 3 दिन के भीतर एसडीएम हमीरपुर के समक्ष अपील कर सकता है।
==============================================
नगर परिषद नादौन की मतदाता सूचियों पर दावे या आपत्तियां 17 तकनादौन 06 अक्तूबर। नगर परिषद नादौन के मतदाता पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नादौन का कार्यभार देख रहे एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि परिषद के विभिन्न वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए एसडीएम कार्यालय नादौन, नगर परिषद कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय नादौन में 17 अक्तूबर तक उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर कोई पात्र व्यक्ति इन सूचियों में अपना नाम शामिल करने का दावा या किसी अन्य के नाम इसमें शामिल होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां पुनरीक्षण अधिकारी एवं तहसीलदार नादौन के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
==================================================
नगर पंचायत भोरंज की मतदाता सूचियों पर दावे या आपत्तियां 17 तक
भोरंज 06 अक्तूबर। एसडीएम एवं नगर पंचायत भोरंज के प्रशासक शशिपाल शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के सभी सात वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए 17 अक्तूबर तक उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर कोई पात्र व्यक्ति इन सूचियों में अपना नाम शामिल करने का दावा या किसी अन्य के नाम इसमें शामिल होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां पुनरीक्षण अधिकारी एवं तहसीलदार भोरंज के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। पुनरीक्षण अधिकारी 27 अक्तूबर तक सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा करेंगे। इस कार्य में बूथ लेवल अधिकारी भी अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।