उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में मंडी वन वृत्त की एफसीए समीक्षा बैठक, 96 मामलों की हुई विस्तृत समीक्षा
समीक्षा अवधि में तीन प्रमुख परियोजनाओं को भारत सरकार से मिली अंतिम स्वीकृति – अपूर्व देवगन

मंडी, 6 अक्तूबर। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में सोमवार को वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत लंबित मामलों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में हुई इस बैठक में मंडी वन वृत्त से संबंधित कुल 96 मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई। इनमें न्यायिक विभाग के 9 मामले, परिवेश पोर्टल 1.0 के 36 मामले, परिवेश पोर्टल 2.0 के 24 मामले तथा 13 निजी परियोजनाओं से संबंधित मामले शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 24 मामले ऑफलाइन मोड में प्रक्रियाधीन हैं, जिनमें स्टेज–I की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है और अब अंतिम स्वीकृति (स्टेज–II) के लिए कार्यवाही जारी है।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि समीक्षा अवधि के दौरान तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भारत सरकार से अंतिम स्वीकृति (स्टेज–II अप्रूवल) प्राप्त हुई है। इनमें लोक निर्माण विभाग जोगिन्द्रनगर डिवीजन की भरारू से बनोगी सड़क निर्माण , कृषि विभाग की उपमण्डलीय मृदा संरक्षण अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण बगस्याड़ तथा लोक निर्माण विभाग नेरचौक डिवीजन की टांडा–कोहला–टिक्करी–कवाल कोठी–सिद्धकोठी सड़क (वाया बाबा बालकनाथ मंदिर–थापला) सड़क शामिल हैं।

अपूर्व देवगन ने कहा कि मंडी वन वृत्त के अंतर्गत 17 मार्च , 2023 से अब तक कुल 30 एफसीए मामलों को अंतिम स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यह सभी विभागों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है और आगे भी इसी प्रकार समन्वित ढंग से कार्य करते हुए लंबित मामलों का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।

उपायुक्त ने संबंधित उपयोगकर्ता एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे लंबित अनुपालनों को शीघ्र पूर्ण करें तथा जिन मामलों की स्थिति डिलिस्ट दर्शाई गई है, उन्हें अपडेट कर शीघ्र पोर्टल पर पुनः अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि वन (संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए विभागों के बीच समन्वय और सतत संवाद अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण विवेक कायस्थ, डीएफओ (मुख्यालय) अंबरीश शर्मा, डीएफओ मंडी बसु डोगर, डीएफओ करसोग केबी नेगी, डीएफओ जोगिन्द्रनगर अश्विनी कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा, बीडीओ द्रंग विनय कुमार सहित लोक निर्माण, जलशक्ति एवं एचपीपीसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।

======================================

देई उत्सव की तैयारियां पूरी, 8 अक्तूबर को छोटा पड्डल मैदान मंडी में होगा आयोजन

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन होंगे मुख्य अतिथि

मंडी, 6 अक्तूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर 8 अक्तूबर को महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा आयोजित किए जाने वाले देई उत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन होंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अजय बदरेल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई हैं। आयोजन को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिन्हें मंच प्रबंधन, प्रतियोगिताओं के संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पंजीकरण, जन-सुविधाओं और स्वागत व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संचालन में शिक्षा विभाग, वल्लभ महाविद्यालय मंडी, नगर निगम मंडी और ग्रामीण विकास विभाग सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान 18 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय व्यंजनों के फूड स्टॉल और बच्चों के लिए फन गेम्स स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।

=============================================

एनकार्ड बैठक में नागरिक सहभागिता पर जोर, नशे संबंधी हॉटस्पॉट की सूचना अब सीधे उपायुक्त या पुलिस अधीक्षक मंडी को दें


मंडी, 6 अक्तूबर। जिला स्तरीय नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनकार्ड) समिति की बैठक आज पुलिस लाइन मंडी में उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नशा-रोधी अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि नागरिकों से सीधे नशे के हॉटस्पॉट्स की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई को और प्रभावी बनाया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त मंडी ने बताया कि कोई भी नागरिक नशे के उपयोग या तस्करी से संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी सीधे ईमेल पते dcmandi33@gmail.com या व्हाट्सएप नंबर 9317221001 पर भेज सकता है। यह सूचना केवल स्थान से संबंधित होनी चाहिए, किसी व्यक्ति विशेष के नाम की नहीं। उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचनायें सीधे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा देखी जायेंगी और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि चिट्टा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों के आसपास पुलिस ने विशेष निगरानी अभियान चलाया हुआ है। इन संस्थानों के निकटवर्ती दुकानों की आकस्मिक जांच की जा रही है ताकि युवाओं को नशे के प्रभाव से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय हर स्थान पर नहीं रह सकती, इसलिए नागरिकों से प्राप्त सूचनाएँ नशा-रोधी प्रयासों को और सशक्त बनाएंगी।

साक्षी वर्मा ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशा निवारण समितियों को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। नागरिक इन समितियों को भी संवेदनशील स्थानों की जानकारी दे सकते हैं ताकि उन क्षेत्रों में समर्पित गश्त लगाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल ऐप के माध्यम से दी जाने वाली सूचनाएँ भी पूरी तरह गोपनीय रखी जाती हैं।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि नशे की रोकथाम केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस और अन्य विभाग मिलकर नशा-मुक्त मंडी बनाने के लिए अभियान को और व्यापक रूप देंगे।
========================================
छोटा पड्डल मैदान में पटाखों की दुकानों हेतु नई अल्पकालीन निविदा आमंत्रित

पहली निविदा प्रशासनिक कारणों से रद्द, नई निविदा 8 अक्तूबर तक आमंत्रित की जाएगी

मंडी, 6 अक्तूबर। दीवाली के दौरान मंडी शहर के छोटा पड्डल मैदान में पटाखों की अस्थायी दुकानें लगाने हेतु पहले जारी की गई अल्पकालीन निविदा को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है। अब नई निविदा 8 अक्तूबर तक आमंत्रित की जाएगी। उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर, मंडी रुपिंदर कौर ने बताया कि पूर्व में 29 सितम्बर को जारी निविदा के अंतर्गत आवेदन लेने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर तथा निविदा खोलने की तिथि 7 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। परंतु प्रशासनिक व्यवस्था के कारण उक्त प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।

नई निविदाओं को आमंत्रित करने की प्रक्रिया 8 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगी तथा निविदाओं को उसी दिन शाम 4 बजे खोला जाएगा। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर की उपस्थिति रहेगी। पटाखों की दुकानों के लिए इस बार न्यूनतम निर्धारित मूल्य 3 लाख 30 हजार रुपये तय किया गया है। निविदा की सर्वोच्च दर को ही स्वीकृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि छोटा पड्डल मैदान में दीवाली के दौरान लगभग 100 अस्थायी दुकानें स्थापित की जाएंगी, जो 10 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक लगेंगी। प्रत्येक निविदाकार को अपनी बोली जीएसटी सहित देनी होगी तथा दुकानों के बीच कम से कम 10 फुट की दूरी रखना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में ठेकेदार या निविदाकार स्वयं उत्तरदायी होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल वही व्यक्ति निविदा में भाग ले सकेंगे जिनके पास संबंधित विभाग द्वारा जारी वैध विस्फोटक (पटाखा) बिक्री लाइसेंस होगा। दिवाली समाप्त होने के बाद क्षेत्र की साफ-सफाई का दायित्व भी ठेकेदार का ही रहेगा। उन्होंने बताया कि छोटा पड्डल मैदान के निर्धारित क्षेत्र से बाहर किसी भी स्थान पर अस्थायी दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

==================================================

यूएई में रोजगार के अवसर, 9 अक्तूबर को हमीरपुर में होगा साक्षात्कार

मंडी, 6 अक्तूबर। विदेशों में रोजगार की तलाश कर रहे हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) की ओर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मिस्त्री, कारपेंटर और निर्माण श्रमिक के पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 9 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पॉलिटेकनिक, बडू, हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि इच्छुक आवेदक सुबह 9 बजे अपने मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और दस्तावेजों की प्रतिलिपियों सहित निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार से पूर्व उम्मीदवारों को गूगल फॉर्म लिंक http://forms.gle/9ysKjwCB9rzpaq3H7 पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना होगा।

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास रखी गई है और आवेदक के पास वैध पासपोर्ट होना आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों को 1500 दिरहम मासिक वेतन (1200 दिरहम मूल वेतन और 300 दिरहम भोजन भत्ता) प्राप्त होगा, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 36 हजार रुपये के बराबर है। चयन उपरांत उम्मीदवारों को विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 30 हजार रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क जमा करना होगा।

उन्होंने बताया कि वैध पासपोर्ट न रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा भत्ता या अन्य कोई देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति दूरभाष नंबर 01905-235508 पर संपर्क कर सकते हैं।