हमीरपुर 06 अक्तूबर। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हमीरपुर के बस स्टैंड के सामने रानी झांसी पार्क में एक बड़ी वीडियोवॉल स्थापित की है। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने सोमवार को रिमोट दबाकर इस वीडियोवॉल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए इस तरह के डिजिटल उपकरण बहुत जरूरी हैं। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार हमीरपुर के बस स्टैंड पर वीडियोवॉल स्थापित की गई है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस वीडियोवॉल के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर को नगर निगम, बस स्टैंड, मेडिकल कालेज और हैलीपोर्ट सहित कई बड़े प्रोजेक्टों की सौगात दी है। इससे हमीरपुर शहर और पूरा जिला विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने हमीरपुर शहर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए अलग से 26 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सुरेश कुमार ने कहा कि एक आम परिवार से संबंध रखने वाले ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी मेहनत से आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे हैं और जनहित में ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। यह जिला हमीरपुर के लिए सौभाग्य एवं गर्व का विषय है।

वीडियोवॉल के शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, ओबीसी वित एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, सुमन भारती, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।