हमीरपुर 06 अक्तूबर। छात्राओं की अंडर-19 जिला स्तरीय इंडोर खेल प्रतियोगिता सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं में आरंभ हुई। हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों की लगभग 160 खिलाड़ी छात्राएं जूडो, बॉक्सिंग, रेसलिंग, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन और टेबल टेनिस सहित नौ इंडोर गेम्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए नरेश ठाकुर ने कहा कि स्कूल एवं कालेज स्तर पर खेलों का बहुत ज्यादा महत्व होता है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में कई ऐसे गुण विकसित होते हैं, जोकि उन्हें जीवन में सफलता हासिल करने में मददगार होते हैं। इसलिए, प्रत्येक विद्यार्थी को खेलों में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इससे प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाई है और वह नादौन में एक ऐसे अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं, जहां प्रदेश के खिलाड़ियों बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इससे पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं की प्रधानाचार्य एवं इस खेलकूद प्रतियोगिता की प्रबंध सचिव शैली शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
उदघाटन समारोह में कांग्रेस अनुसूचित जाति विंग के जिला अध्यक्ष एवं भूतपूर्व शारीरिक शिक्षा होशियार सिंह, सुशील कुमार, अश्वनी शर्मा, सुनील ठाकुर, संदीप डडवाल, संगीता शर्मा, अशोक कुमार, खेलों के समन्वयक सुरेश ठाकुर, उप समन्वयक प्रवीण पठानिया, बीना देवी, अनीता कुमारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।