चंबा, अक्तूबर 24-लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन आज बचत भवन में किया गया ।

बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ज़िला प्रशासन एवं सभी कार्यालय अध्यक्षों के समन्वित प्रयासों की भी सराहना की ।
बैठक में विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. जनक राज, डीएस ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-4 के अंतर्गत 65 बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ने हेतु 554 करोड़ रुपये की डीपीआर मंत्रालय को स्वीकृति के लिए प्रेषित की गई है जिसे शीघ्र स्वीकृत करवाया जाएगा।
लोकसभा सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के संदर्भ में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया ।
बैठक में विधायक नीरज नैय्यर ने लोकसभा सांसद के समक्ष चंबा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने, आपदा प्रभावित लोगों को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए वन अधिकार अधिनियम के तहत नियमों में संशोधन तथा केंद्र सरकार द्वारा आपदा के लिए घोषित विशेष राहत पैकज को जल्द उपलब्ध करवाने को कहा।
विधायक डॉ. जनक राज ने जनजातीय क्षेत्रों के दूरदराज गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात रखी।
विधायक डीएस ठाकुर ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने का आग्रह किया।
बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, विद्युत बोर्ड द्वारा क्रियान्वित आरडीएसएस योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन, समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं के तहत प्रगति से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इससे पहले लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज का उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बैठक में स्वागत किया।
बैठक में गैर सरकारी सदस्य कृष्णा महाजन, मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा अमित मैहरा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा, उप मंडल अधिकारी चम्बा प्रियांशु खाती, भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राकेश मोंगरा, लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, विद्युत बोर्ड राजीव ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।