घुमारवीं, 25 अक्तूबर-नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने नाबार्ड योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से अपग्रेड की गई ढिंगू से सुकड़ी सड़क का विधिवत उद्घाटन किया। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी और यह मार्ग कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।
मंत्री राजेश धर्माणी ने इस अवसर पर मैंहरी काथला पंचायत में 34 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन के प्रथम तल पर निर्मित हॉल और कमरों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन पंचायत बैठकों, सामाजिक कार्यक्रमों तथा स्थानीय जनकल्याण से संबंधित गतिविधियों के संचालन में उपयोगी रहेगा।
अपने संबोधन में मंत्री धर्माणी ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होती हैं। बेहतर सड़कें ग्रामीण अंचलों की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को गति देती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नाबार्ड योजना के माध्यम से ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि दूरदराज के गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि पनोल से सुन्हानी सड़क के उन्नयन पर 6 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को भविष्य में और बेहतर परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव तक बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएँ पहुंचाई जाएँ। उन्होंने कहा कि ढिंगू से सुकड़ी सड़क का निर्माण न केवल आज के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। इस सड़क से क्षेत्र के किसानों को अपने कृषि उत्पाद बाजारों तक पहुंचाने में सुविधा होगी और विद्यार्थियों को स्कूलों और कॉलेजों तक आने-जाने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2016 में घुमारवीं क्षेत्र की सड़कों और पेयजल योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की थी। घुमारवी–जाहू सड़क के निर्माण हेतु क्रशर लगाने की अनुमति कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दी गई थी और इसके लिए आवश्यक बजट का प्रावधान भी किया गया था। इसी प्रकार घुमारवी से लदरोर सड़क की स्वीकृति भी कांग्रेस शासनकाल में दी गई थी।
मंत्री धर्माणी ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हटवाड़ में डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में 140 ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं तथा दो बड़े सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। बम्म में 33 केवी का एक नया सब-स्टेशन भी बनाया जाएगा, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास और लोगों की जीवनशैली में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्थानीय लोगों से विकास कार्यों में सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि जनता और सरकार के सामूहिक प्रयासों से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजना धीमन ग्राम पंचायत प्रधान कांता देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।