मैहरे बाजार में निर्धारित किए नो पार्किंग जोन और बस स्टॉप

हमीरपुर 24 अक्तूबर। बड़सर उपमंडल के मैहरे बाजार में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने नो पार्किंग जोन और बसों के रुकने के लिए स्थान निर्धारित किए हैं।
इस संबंध में जिलाधीश की ओर से जारी आदेश के अनुसार गैस एजेंसी से लेकर राकेश फिलिंग स्टेशन तक, मैहरे चौक से धनेटा रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी तक और गारली चौक से लेकर कानूनगो सर्कल बड़सर-11 तक नो पार्किंग जोन रहेगा।
इसी आदेश के अनुसार ऊना से हमीरपुर की ओर जाने वाली बसों के लिए बिजली बोर्ड कार्यालय बड़सर के शिकायत कक्ष के पास बस स्टॉप होगा। जबकि, हमीरपुर से ऊना या बिझड़ी से मैहरे जाने वाली बसें साई मेडिकल स्टोर के पास रुक सकंेगी। मैहरे से बिझड़ी की ओर जाने वाली बसें गारली चौक पर शिव शरण ज्यूलरी शॉप के पास रुक सकेंगी।
जिलाधीश ने बताया कि बाजार में यातायात को सुचारू बनाए रखने तथा आम लोगों की सुविधा को देखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं और इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इनका उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।