नगरोटा बगवां, 24 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवं स्थानीय विधायक आर.एस. बाली ने आज नगरोटा बगवां के माँ नारदा शारदा मंदिर के समीप लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पार्किंग एवं शॉपिंग परिसर के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस शॉपिंग परिसर में दो बड़े सिनेमा हॉल, पार्किंग, शो रूम जैसी सुविधाएँ होंगी और हिमाचल प्रदेश का यह सबसे पहला सरकारी शॉपिंग मॉल होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां को पर्यटन एवं व्यापारिक दृष्टि से नई पहचान मिल रही है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण से नगरोटा बगवां बाजार में पार्किंग की समस्या समाप्त होगी तथा स्थानीय युवाओं को स्व-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनमानस को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कालेज सहित कई आईटीआई तथा बडोह महाविद्यालय नगरोटा बगवां के विकास की तस्वीर को बयां कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर आर.एस. बाली ने लोगों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना और अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया। शेष समस्याओं पर त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
इसके उपरांत पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) विधायक आर.एस. बाली ने नगरोटा बगवां के रढ चौक में निर्मित वीर हैप्पी चौधरी द्वार का विधिवत शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का सम्मान करना हमारा सर्वोच्च दायित्व है। शहीद हैप्पी चौधरी जैसे वीरों के त्याग को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को याद रखना और उनके परिवारों का सम्मान करना हमारा राष्ट्रीय दायित्व है। यह द्वार न केवल शहीद हैप्पी चौधरी के बलिदान की याद दिलाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी राष्ट्र सेवा और देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर मुख्य अभियंता विकास सूद, एसई बीएम ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति, एसडीओ विवेक कालिया, एसडीओ विद्युत ईशानी, बीडीओ लतिका, पर्यटन विभाग के अधिकारी, बीएमओ डॉ. रूबी भारद्वाज, पार्षद नरेश विरमानी, कांग्रेस कार्यकर्ता मान सिंह चौधरी, प्रताप रियाड, विना ठाकुर, धर्म चंद, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर परिषद एवं पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि नगरोटा बगवां के वरिष्ठ नागरिक एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।