29 अक्टूबर को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है, उनसे मुलाकात कर जलभराव पर तेजी से काम करने और मुआवजा देने के लिए सरकार को हिदायत देने की अपील करेंगे
बीजेपी सरकार न तो आज तक खेतों में खड़े पानी की निकासी नहीं करवा पाई है और न ही मुआवजा दे पाई है: चौ. अभय सिंह चौटाला
सरकार धान और बाजरे की फसल को एमएसपी पर खरीदने के बजाय किसानों को 500 से 600 रूपए प्रति क्विंटल सस्ते पे बेचने पर मजबूर कर रही है
स्वर्गीय एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार और रोहतक के स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर द्वारा की गई आत्महत्या की जांच सीबीआई द्वारा की जाए
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को इनेलो मुख्यालय, चंडीगढ़, में प्रेस वार्ता कर कहा कि हरियाणा में मानसून के दौरान हुई भारी बारिश से खेतों में जलभराव होने के कारण किसानों की 9 जिलों में लाखों एकड़ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। विडंबना यह है कि बीजेपी सरकार आज तक खेतों में खड़े उस पानी की निकासी नहीं करवा पाई है। इस बेहद गंभीर मुद्दे को लेकर 29 अक्टूबर को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। हमने पहले भी सरकार को 30 अक्टूबर तक बारिश के चलते खेतों में हुए जलभराव की निकासी और मुआवजा देने के लिए चेताया था। लेकिन सरकार जलभराव निकासी को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। आज भी हरियाणा की लाखों एकड़ जमीन बारिश के पानी से जलमग्न हुई पड़ी है। किसान अपनी अगली बजाई को लेकर परेशान है। खेतों से समय पर जल निकासी नहीं हुई तो बजाई संभव नहीं होगी और किसानों को फिर से भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार को जलभराव पर तेजी से काम करने के हिदायत देने की अपील करेंगे। साथ ही मानसून के चलते किसानों की जो फसल खराब हुई है, उसका मुआवजा देने की मांग की जाएगी ताकि किसान अपनी अगली फसल की बिजाई कर सके। इस दौरान इनेलो के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह बडशामी भी मौजूद रहे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसान बहुत परेशान है। पहले किसानों को बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य से 600 रूपए कम बेचना पड़ा। जहां किसानों की धान की फसल की उपज तकरीबन 40 प्रतिशत कम हुई है वहीं सरकार धान को एमएसपी पर खरीदने के बजाय किसानों को 500 से 600 रूपए प्रति क्विंटल सस्ते पे बेचने पर मजबूर कर रही है। सरकार की नीतियों के चलते किसान धान को भी सस्ते में बेचने को मजबूर है। राज्यपाल से मिलने के बावजूद भी यदि सरकार ने जल निकासी को लेकर कड़े कदम नहीं उठाए, तो इनेलो बड़ा प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन से पहले प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर किसानों को अपने साथ लामबंद करेंगे। किसान आखिर कब तक सरकार की नीतियों से प्रताड़ित होते रहेंगे। कानून व्यवस्था ठप है, महंगाई बढ़ गई, भ्रष्टाचार बढ़ गया वहीं किसान को उसकी फसल का पूरा दाम देने की बजाय फसल को सस्ते में बेचने पर मजबूर कर रही है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार और रोहतक के स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिजन भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक यह मामला सीबीआई के हवाले करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और लीपापोती करने में लगी हुई है। जबकि मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की आत्महत्या मामला सीबीआई को सौंप दिया है जिसमें किसी ने भी सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी। इसका मतलब यह है कि सरकार पुलिस में हुई दो मौतों के मामले को दबाना चाहती है। जहां बीजेपी ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात पात के नाम पर बांटा वहीं सरकार का मकसद पुलिस को जाति के आधार पर बांटकर मनोबल कम करना है। बेहतर होगा सरकार दोनों मामलों की जांच सीबीआई के हवाले कर दे। सरकार ने खुद भी इन दोनों मामलों में मृतकों के परिजनों को सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है। सरकार अपना वादा पूरा करे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर नारनौल की कोर्ट में सीएलयू मामले में दायर चार्जशीट पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मामले को सबसे पहले इनेलो पार्टी ने उठाया था। हमने कहा था कि यदि भाजपा ने इस मामले में सभी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो, यह माना जाएगा कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों को बचा रही है। इसके बाद सरकार पर दबाव बढ़ा। अगर बीजेपी सरकार की नीयत ठीक है तो हमने 6 विधायकों के खिलाफ हमने लिखित में दिया था उन सभी के खिलाफ एसआईटी का गठन करके उसकी जांच करे।