*मंडी 24 अक्टूबर।*जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकारण मण्डी, के समर्थ 2025 कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आकार थिएटर सोसायटी कोटली, के कलाकारों ने उप मंडल कोटली,कोटली बस अड्डा कोटली और ग्राम पंचायत साई में लोगों को भूकंप सुरिक्षत भवन निर्माण को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भूकंप के दौरान जान-माल की क्षति के नुकसान को कम करने के लिए भूकंपरोधी मकान बनाने की विभिन्न तकनीकों के बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। ऐसे सुरक्षित भवनों का निर्माण करना बेहतद जरूरी है जोकि आपदा के दौरान सुरक्षित रहें और नुकसान को कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि आपदाओं से सुरक्षित रहने के लिए तकनीक का इस्तेमाल बेहद आवश्यक है। भवनों में किसी भी प्रकार का बदलाव करने से पहले अभियंता से परामर्श अवश्य लें ताकि भूकम्प से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। सुरक्षित भवन निर्माण में उत्तम सीमेंट मोर्टार, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंर्ड, इंट की दीवारों का प्रयोग करना, सुदृढ़ीकरण, उद्धघाटनों के जांब्स में खड़ी सुदृढ़ीकरण, पिलर निर्माण, पायलिंग के तरीके, कंक्रीट के मानक और नींव बनाने में प्रयोग होने वाले आवश्यक, सामग्री के बारे जागरूक किया।
इसी कड़ी के तहत, कल ग्राम पंचायत कोट तुंगल, के, गाँव कोट में और पंचायत तरनोह, में तरनोह अडडा में कार्यक्रमों का शे, किया जाएगा
आकर थिएटर सोसायटी कोटली, के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को भूकपं सुरक्षित भवन निर्माण के साथ-साथ आपदा जोखिमों और उपायों बारे जागरूक किया जाएगा।