चण्डीगढ़, 04.09.25- : जीवनदान संस्था, चण्डीगढ़ की संचालक एवं योग शिक्षिका सेक्टर 32 निवासी सरबजीत कौर सैनी ने वार्ड न 22 की पार्षद अंजु कत्याल व समाजसेविका इक़बाल कौर एवं जीवनदान संस्था के सदस्यों ने मिलकर पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन इकट्ठा किया है, जिसमें चावल, दालें, आटा, चीनी, बिस्किट, चायपत्ती, हल्दी, नमक, मिर्च पाउडर और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इसके अलावा सैनिटरी पैड भी प्रदान किए हैं।
इस नेक कार्य में सोनिया मालिक, कान्ता, सुरजीत कौर, ज्योति मेहता, वनिता, सुदेश, सुचिता, मोनिका, रेनू, मंदीप कौर, सुमन, किरण, सत्य बंसल, प्रेमलता, सपना, हिशु, मोनी, दीपिका, मंजु, उर्मिला शर्मा, अजित हांडा, अश्वनी कुमार, भारती वर्मा, मनजीत कौर, हर्षित व राजिंदर आदि सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया।