चण्डीगढ़, 02.09.25- : जय श्री राम ग्रुप द्वारा श्री राधाअष्टमी के उपलक्ष्य में रक्षेश्वर श्री राम मन्दिर सैक्टर 35 सी में भण्डारे का अयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान रमेश दिलावरी, महामंत्री देव राज शर्मा, सुनील कुमार, मोतीलाल, विजय कुमार, जगदीश कुमार, संतोष, पंडित अजय पाण्डेय, रामअशीष, राधेश कुमार, दीपक कैण्डी आदि ने भंडारे में सहयोग किया।