चण्डीगढ़, 01.09.25- : राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 13वीं बटालियन द्वारा एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट सुश्री कमल सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के दौरान जवानों और नागरिक प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए, देशभक्ति गीतों, नारों और बैनरों के माध्यम से खेलों के महत्व एवं उनके लाभों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

कमांडेंट कमल सिसोदिया ने कहा कि इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस का थीम एक घंटा खेल के मैदान में रखा गया है। खेल न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण, नशा मुक्ति और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी को खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया