सफलता की कहानी-01 सितंबर 2025


ग्रामीण आर्थिकी की मिसाल बने दियोटसिद्ध क्षेत्र के प्रगतिशील किसान कृष्ण चंद
प्राकृतिक खेती, बागवानी, पशु और मत्स्य पालन से घर में ही कमा रहे हैं लाखों

हमीरपुर 01 सितंबर। कृषि के साथ-साथ इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे-बागवानी, पशु पालन, दुग्ध उत्पादन और मत्स्य पालन को भी विशेष रूप से बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आर्थिकी मजबूत की दिशा में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास अब रंग लाने लगे हैं।

प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर कई प्रगतिशील किसान कृषि और इससे संबंधित अन्य क्षेत्रों में एक समग्र सोच के साथ कार्य करते हुए अपने घर में ही अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। इन्हीं किसानों में से एक हैं जिला हमीरपुर के दियोटसिद्ध क्षेत्र के गांव बाहल अर्जुन के कृष्ण चंद।
गांव में लगभग 40 कनाल भूमि के मालिक कृष्ण चंद ने कृषि विभाग, बागवानी विभाग, पशु पालन विभाग और मत्स्य पालन विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर समग्र कृषि का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
आज वह प्राकृतिक खेती के साथ-साथ बागवानी, पशु पालन और मत्स्य पालन को अपनाकर घर में ही लाखों की आय अर्जित कर रहे हैं।
हमेशा कड़ी मेहनत में विश्वास करने वाले कृष्ण चंद वैल्डिंग का काम करके अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे। उनके पास 40 कनाल पुश्तैनी जमीन तो थी, लेकिन इससे उन्हें कोई खास आय नहीं हो पा रही थी। जैसे-तैसे अपने गुजारे लायक अनाज पैदा कर लेते थे। इसके ज्यादा कुछ नहीं हो पाता था। वह कृषि के क्षेत्र में कुछ नया तो करना चाहते थे, लेकिन उसके लिए जमीन को तैयार करने तथा सिंचाई इत्यादि का प्रबंध करने लायक पैसे उनके पास नहीं थे। इसलिए, उनका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा था।
इसी बीच, कृष्ण चंद को मत्स्य पालन विभाग की योजना की जानकारी मिली। विभाग के अधिकारियों ने उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मछली पालन हेतु तालाब बनाने तथा पानी का प्रबंध करने के लिए लगभग 14 लाख रुपये की योजना बनाई। इस पर उन्हें 60 प्रतिशत यानि लगभग 8.40 लाख रुपये की सब्सिडी मिली। उन्होंने सौर ऊर्जा से चलने वाला पंप भी स्थापित किया। फूलों की खेती के लिए उन्होंने उद्यान विभाग से 85 प्रतिशत की सब्सिडी पर पॉलीहाउस भी लगाए। लगभग ढाई वर्ष पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आह्वान पर कृष्ण चंद ने प्राकृतिक खेती भी शुरू की। वह खेतों में मक्की और गेहूं जैसी परंपरागत फसलें उगा रहे हैं और इन्हीं खेतों की मेंढ़ों उन्होंने पलम, आड़ू, खुमानी और अनार के फलदार पौधे लगाए हैं। वह विशुद्ध रूप से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने घर में साहीवाल नस्ल की गाय रखी है और गोबर की खाद बनाने के लिए वर्मी कंपोस्ट पिट बनाए हैं।
यानि कृष्ण चंद ने अपनी लगभग 40 कनाल भूमि पर समग्र खेती का ऐसा मॉडल स्थापित किया है जोकि अन्य किसानों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुका है।
उनके तालाब में तैयार होने वाली लगभग 6 किस्मों की मछलियां स्थानीय बाजार में ही बिक जाती हैं, वहीं पॉलीहाउस के फूल दिल्ली तक पहुंचाए जा रहे हैं। इससे उन्हें घर में ही काफी अच्छी आय हो रही है।
कृष्ण चंद ने बताया कि फूलों की खेती से उन्हें सालाना 3 से 4 लाख रुपये तक शुद्ध लाभ हो रहा है और मत्स्य पालन से भी ढाई लाख रुपये तक आमदनी हो रही है। यह प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के कारण ही संभव हो पाया है।
इसके लिए बार-बार मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कृष्ण चंद का कहना है कि आज के युवा नौकरी के लिए जहां-तहां भटकने के बजाय अगर अपनी पुश्तैनी जमीन पर समग्र खेती करें तो उन्हें अपने घर में ही अच्छा रोजगार मिल सकता है और वे कई अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।

===============================

हमीरपुर और नादौन में मिर्गी के निशुल्क जांच शिविर 9 को

हमीरपुर 01 सितंबर। आम लोगों में मिर्गी के रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इससे ग्रस्त लोगों की निशुल्क जांच एवं विशेष उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली और दयानंद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) लुधियाणा के संयुक्त प्रयासों से 9 सितंबर को हमीरपुर और नादौन में विशेष जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एम्स नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग के शोध अध्येता नवीन शुक्ला ने बताया कि 9 सितंबर को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में सुबह 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक शिविर लगाया जाएगा। इसी दिन दोपहर बाद ढाई बजे से सायं 5 बजे तक नागरिक अस्पताल नादौन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
नवीन शुक्ला ने बताया कि इन दोनों शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टर मिर्गी जैसे रोग से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच एवं उपचार करेंगे। उन्होंने लोगों, विशेषकर मिर्गी के रोगियों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

======================================

इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दर नगर का माह अगस्त का रूट चार्ट जारी

2 सितम्बर को पीपली , 7 को ऐहजु, 16 को भराडू व 29 सितम्बर को त्रामट में आएगी एलपीजी गैस

जोगिन्दर नगर, 01.09.25- :इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दर नगर का माह सितम्बर -2025 का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को रसोई गैस का वितरण किया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि 2 सितम्बर को कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुंआ, बैला, रोहटा, सपैडू, सरमाणा, अलमरा, भरोला, जटेहर, कुठेहड़ा, ददेहड़, नेरी लांगणा, खड़ीहार व सलेरा फोगला में एलपीजी गैस का वितरण किया जाएगा। इसी तरह उन्होंने बताया कि 3 सितम्बर को लोअर जोन, झमेहड़, चक्का, चक्का से कढेरनू, पाबो बनौण, त्रैम्बली, गोन्थला, लखनोट, कुफरु व मोर चक्का में एलपीजी गैस का वितरण किया जाएगा।

साथ ही 4 सितम्बर को नागनाला, द्राहल, अप्पर समोहली, बसाही, मकरीड़ी व भडयाड़ा, नेरी लांगणा, निचला भड़याड़ा, खड़ीहार, कमेहड़, चलहारग, दरकोटी,बल्ही, बल्ह, बनौण, जोल, जगैहड़ा, जौली, मच्छयाल, मचकेड़ा, टिकरू व ककडैना, 5 सितम्बर को नगर परिषद जोगिंदर नगर, 6 सितम्बर को मोहनघाटी, रड़ा भखेड़, ऐहजु, सूकाबाग, चौंतड़ा, बीड रोड़, मटरू, सूजा, काथला व लोअर सेरी तथा 8 सितम्बर को अपरोच रोड, कूपड़, शानन, हरनाला, हार, आरठी, निचला गरोडू सामुदायिक भवन, छपरोट, शानन, में रसोई गैस (एलपीजी) का वितरण किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि 9 सितम्बर को बृजमंडी, हराबाग,गलू छानग व पंजागणा वाया सिंगला अस्पताल, 10 सितम्बर को जिमजिमा,गलु पट्ट, बनाड़ व दुल, 11 सितम्बर कोनगर परिषद जोगिंदर नगर, 12 सितम्बर को बालकरूपी, घमरेड़, मझवाड़, दारट बगला, भरोलू वाया जालपा रोड़, अपर घमरेहड़ व मकड़ैना 13 सितम्बर को सेरू, जलपेहड़, बनाई हार, झलवाण, पहलून, भटठा, मसौली, धरूं लिंक रोड़, खुदर, छतर, हार झलवान व छतर स्कूल से खवोड़ा, 15 सितम्बर को मझारनू, कुफरू, स्यूरी, नेर, बस्सी, मनोह, मच्छयालु भलैन्दरा, भुझडू, बडौण, कुन्डूनी व बनेहड़, 16 अगस्त को भराडू, बिहूं, टिक्कर, छाम्ब, गडूही, कस, लोअर कस, बटोहलू, कोठी, आलगावाड़ी व सरस्वती स्कूल, चनेहड़ से लोअर बिहूँ तथा 17 सितम्बर को सैंथल, लोअर चौंतड़ा, चौंतड़ा, राजा चौकी, द्रौबड़ी, सगनेहड़, कोहरा, भाला रिहड़ा, चांदनी, सांलग, टटानका व डूहकी, 18 सितम्बर को नगर परिषद जोगिन्दर नगर में एलपीजी गैस का वितरण होगा।

इसी तरह जहां 19 सितम्बर को घटटा, मोहनघाटी, रड़ा भखेड़, ऐहजू, खोली, रोपड़ी कलैहडू, गाहरू, लकरेहड़, द्रुब्बल, लडवाण, चक्का, बसाही, चलारग, मकरीड़ी, द्राहल व मोर डूहग व भरोहन, 20 सितम्बर को मटरू, सूजा, भजराला, खौली, भटवाड़ा, सन्द्राहल, कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुआ व रोहटा सपैडू, 22 सितम्बर को स्यूण, बदेहड़, ठारू, भैरू, चांजड़ा, सतैन, अप्पर मचकेहड़, अपरोच रोड, शानन, ब्रिज मंडी, हराबाग, गलू, जिम्मजिमा व आरठी, 23 सितम्बर को बीड़ रोड़, मचकेहड़, सुकाबाग, पस्सल, बीड़ कालोनी, टिकरी मुशैहरा, खज चौगान, चौंतड़ा, तिब्बती कालोनी, सगनेहड़ हार वाया चौंतड़ा, बालकरूपी, मझवाड, दारट बगला, सेरू व बनाई में तो वहीं 24 सितम्बर को बजगर, लदरुहीं, भड़याड़ा, बरनाहु, धनेतर, पातकु अपर ढेलू, खलेही, हरड़ बेहड़ू, डकबगड़ा,भगेहड़, गदयाड़ा व घोड़न, 25 सितम्बर को नगर परिषद् जोगिन्दर नगर, झलवाण, भटठा, मसौली, छतर लिंकरोड, मकड़ैना, 26 सितम्बर को लोअर ढ़ेलू, ढ़ेलू वार्ड नम्बर-चार, योरा, टिकरू, भचकेहड़ा, भालारिड़ा, आडू, सांलग, चांदनी, ठठरी, बलोहल, कूट खेतडू,शहीद प्रताप चौक व भचकेड़ा से सालंग ख्वाड़ा 27 सितम्बर को डोहग, सारली, सैंथल, पड़ैन, कोहरा, द्रौबड़ी, मझारनू, नेर, बस्सी, मनोह, भराडू, बिंहू, कस व बडोन 29 सितम्बर को

लोअर चौंतड़ा, राजा चौकी, त्रामट, अप्पर चक्का,सगनेहड़ हार व सरौली तथा 30 सितम्बर को नगर परिषद् जोगिन्दर नगर में घरेलु रसोई गैस का वितरण किया जाएगा।

उन्होने बताया कि रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि पर किसी कारणवश गाड़ी नहीं पहुंच पाती है तो अगले दिन घरेलु एलपीजी गैस की सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा कच्ची सडक़ों में गैस की सप्लाई मौसम पर निर्भर करेगी।
========================================
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उठाएं प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ
पधर 1 सितंबर-विद्युत् उपमंडल पधर सहायक अभियंता नितिन चंदेल ने बताया कि विद्युत उपमंडल पधर के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ता प्रधानमन्त्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के अंतर्गत उपमंडल के लगभग 330 घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर पैनल वाली विद्युत् इकाईयां "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर प्राप्त कर सकते है।
सहायक अभियंता ने बताया कि सोलर पैनल वाली रूफ टॉप विद्युत् इकाईयों द्वारा सूर्य की किरणों से विद्युत् उत्पादन किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 01 किलो वॉट क्षमता की सोलर इकाई के लिए 33 हजार रू, और 02 किलो वॉट क्षमता की सोलर इकाई के लिए 66हजार रु तथा 03 किलो वॉट क्षमता की सोलर इकाई लगाने के लिए अधिकतम 85800 रु सब्सिडी दी जा रही है।
उन्होने बताया कि 01किलो वॉट क्षमता की इकाई हर महीने औसतन 100 यूनिट तक विद्युत् उत्पादन कर सकती है और 03 किलो वॉट क्षमता की सोलर इकाई लगभग 300 यूनिट मुफ्त विद्युत् उत्पादन कर सकती है, जिससे उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिलों में काफी राहत मिलेगी और सोलर पैनल वाली विद्युत् इकाईयों द्वारा उत्पादित बिजली, जो उपभोक्ता की खपत से अधिक होगी, तो उसे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड को पूर्व निर्धारित दरों पर निर्यात किया जा सकेगा, जिससे उपभोक्ता अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना के विषय में और अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता विद्युत् उपमंडल पधर में संपर्क कर सकते है इस योजना की अधिकारक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते है व सोलर पैनल लगवाने के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे सरकार की इस सिमित समयावधि योजना का पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उचित लाभ उठा सकते है।
====================================
आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
पधर 1 सितंबर-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय द्र‌ंग में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी द्रंग कुन्दन हाजरी ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन अपेक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि यह पद आंगनबाड़ी केंद्र चलौटी, कुम्हारडा, कारंझ, मलन, धनेड, सूही ,में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 04 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं और सभी उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए 13 अक्टूबर 2025 को उपमंडलाधिकारी नागरिक जोगिंद्रनगर जिला मण्डी (हि०प्र०) मे सुबह 11 बजे अपने मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होना होगा।
उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 4 अक्टूबर 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, द्रंग स्थित पधर में सम्पर्क कर सकते है।