हिसार, 01.09.25-- बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट में श्री राधा अष्टमी का भव्य कार्यक्रम संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के दौरान बारिश होने के बावजूद देर रात तक चला। जिसमें हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के कलाकारों द्वारा श्री गणेश जी, श्री राधा कृष्ण जी, भगवान शिव पार्वती जी, बाबा हनुमान जी, भगवान श्री कृष्ण सुदामा आदि झांकियां की सुंदर-सुंदर प्रस्तुति देकर भक्तों का मन मोह लिया।
प्रयाग गिरी शिवालय ट्रस्ट व पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश में महिलाओं को माता श्री राधा, दुर्गा व माता लक्ष्मी जी का रूप माना जाता हैं। जिनके कारण घर में सुख शांति बनी रहती है। माताओं के आशीर्वाद से हम रात-दिन तरक्की करते हैं। हिसार धर्म नगरी है जहां पर हर रोज अनेकों धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार माता राधा रानी जी, श्री दुर्गा माता जी, माता लक्ष्मी जी अन्य देवियों की पूजा किए बिना हर पूजा अधूरी मानी जाती है, इस तरह महिलाएं घर की लक्ष्मी होती है। जिस घर में बहन-बेटियों का सामान होता है, उस घर में सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा होती है। नर सेवा नारायण सेवा है। मानव सेवा से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते है। हम सबको मिलजुल कर धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अपनी हिस्सेदारी करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा राधा तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए, कृपा बरसाना औ बरसाने वाली, मैं जहां भी रहूं बरसाना मिलना, मेरे कई बिहारी प्रिया श्याम तेरी बस्ती,कृपा बरसाना ओ बरसाने वाली, तेरे दर पे मेरा आना जाना हो गया, जनम जनम साथ है तुम्हारा हमारा , राधे राधे जपा करो,वृंदावन में हुकुम चले बरसाने वाली की। आदि गीतों पर भक्त देर रात तक झूमते रहे। बजरंग गर्ग ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, संयोजक जगत नारायण, पार्षद भीम महाजन, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, महिला संयोजक ज्योति बबर, ऋषि राज गर्ग, अरविंद गुप्ता, रमेश पटवारी, विजय गावड़ीया, मांगेराम रालवासिया, चरण दास, बजरंग असरावां, सत्यपाल असीजा आदि समाजसेवी भारी संख्या में मौजूद थे।