चण्डीगढ़, 01.09.25- : चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी, चण्डीगढ़ द्वारा फसह के प्रेम के द्वारा जीवन देने के लिए जारी विश्व रक्तदान ड्राइव’ के तहत आज रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से 7 चर्च सदस्यों, उनके परिवारजनों और साथियों ने दूसरों की जान बचाने के लिए इस कार्य में भाग लिया तथा कुल 50 लोगों ने 22,500 मिलीलीटर स्वस्थ रक्त दान किया। संस्था के अध्यक्ष दीपक ने कहा कि अस्पतालों में सर्जरी करते समय या आपातकालीन रोगियों का इलाज करते समय रक्त अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि यदि पर्याप्त रक्त नहीं होगा तो मरीज की जान जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि रक्त की आवश्यकता वाले रोगियों को बचाने का एकमात्र तरीका रक्तदान है। रोटरी और ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर के डॉ. मनीष राय भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने सराहना करते हुए कहा कि आप परमेश्वर की सिखाई बातों को समाज में सही से लागू कर रहे हैं।