चण्डीगढ़ : ओम महादेव कांवड़ सेवा दल, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी नरेश गर्ग ने अपनी वर्षगाँठ लंगर लगा कर एवं माता की चौकी करवा कर मनाई। माता की चौकी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन, स्थानीय भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा एवं पूर्व महापौर अरुण सूद आदि के साथ साथ शहर के अनेक गणमान्य माथा टेकने व नरेश गर्ग को जन्मदिन की शुभ कामनाएं देने उपस्थित हुए।
इस अवसर पर संजय टंडन ने कहा कि नरेश गर्ग ने अपने जीवन का हर एक पल दूसरों की भलाई के लिए समर्पित किया है। अरुण सूद ने कहा कि नरेश गर्ग के लिए सच्ची पूजा वही है जिसमें दूसरों के जीवन में खुशी लाई जा सके। जितेंदर मल्होत्रा ने कहा कि नरेश गर्ग का जीवन सादगी, समर्पण और सेवा का प्रतीक है।
नरेश गर्ग ने कहा कि उनके लिए समाजसेवा एक भावना नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य है और इस उद्देश्य को साकार करने के लिए वे पिछले 15 वर्षों से निरंतर मानवता, गौ सेवा और समाज कल्याण के क्षेत्र में योगदान देते आ रहे हैं। नरेश गर्ग के साथी एवं संस्था के महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आज अपने जन्मदिन पर उन्होंने शहर की विभिन्न गौशालाओं में गौ माता के लिए दवाइयों और चारा-चौकर का दान कर, गौ सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।