चण्डीगढ़, 01.09.25- : इंटरनेशनल ब्रह्मऋषि मिशन द्वारा आज ब्रह्म ऋषि योग ट्रेनिंग कॉलेज, सेक्टर 19 में मिशन की अध्यक्ष स्वामी कृष्ण कांता जी महाराज की अध्यक्षता में तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 300 के करीब विभिन्न विद्यालयों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। मिशन की महामंत्री स्वामी मनीषा दीदी ने बताया कि योगेश एवं अनीता गोस्वामी के सौजन्य से इस श्रीमती चांद रानी गोस्वामी मैमोरियल योगासन प्रतियोगिता में चण्डीगढ़, पंचकूला, पिंजौर सहित आदि शहरों से 8 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के स्टूडेंट्स ने सूर्य नमस्कार सहित गरुड़ासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन, पश्चिमोत्तानासन सहित कई एडवांस आसन और अनिवार्य आसन किये। जीतने वाले सभी स्टूडेंट्स को मेडल्स और स्मृति चिन्ह शील्डस देकर सम्मानित किया गया।