नीलोखेड़ी/करनाल, 25.08.25- । वीर गोगा देव सनातन धर्म की शौर्य और आध्यात्मिक परंपरा के अद्भुत प्रतिनिधि हैं। गुरु गोरखनाथ के आशीष से राजस्थान के ददरेवा में जन्में गोगा देव जहाँ एक ओर सिद्धपुरुष हैं, वहीं वे विदेशी आक्रमणकारी महमूद गजनवी के विरुद्ध धर्म की रक्षा के लिए आत्म बलिदान देने वाली क्षत्रिय परंपरा के संवाहक भी हैं। इसी परंपरा का उल्लेख करते हुए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज ज़िले के कतलाहेड़ी और राहड़ा गांवों में ग्रामवासियों से संवाद के दौरान कहा कि गोगा देव के जीवन से हमें धर्म, साहस और बलिदान की प्रेरणा मिलती है, जो समाज को एकजुट कर नई पीढ़ी तक हमारी परंपराओं का संदेश पहुँचाती है।
आज गांव कतलाहेड़ी एवं राहड़ा स्थित गूगा माड़ी में भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान पहुंचे।
डॉ. चौहान के आगमन पर स्थानीय ग्रामवासियों एवं समिति के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गूगा माड़ी जैसे धार्मिक स्थल समाज में आस्था और विश्वास के केंद्र हैं। यहाँ आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम समाज को एकजुट करते हैं और सांस्कृतिक परंपराओं को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं।
गांव में इस अवसर पर विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे भाव और श्रद्धा के साथ आहुति डाली। यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामीणों ने इसे धार्मिक और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण बताया।
डॉ. चौहान ने ग्रामीणों की धार्मिक आस्था की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालु जिस भावना से यहाँ एकत्र होते हैं, वही भावना समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भावना को बढ़ाती है।
इस अवसर पर सुरेन्द्र राणा सरपंच प्रतिनिधि राहड़ा, सुभाष पंचायत मेंबर राहड़ा, रिंकल पंचायत मेंबर राहड़ा, प्रवीन पंचायत मेंबर राहड़ा, मंदीप राहड़ा, रनदीप राहड़ा, बीटू राणा, राजेन्द्र पत्रकार, कमेटी प्रधान श्रीपाल राणा, अंग्रेज राणा ,राजेंद्र राणा वीरेंद्र राणा पंचायत मेंबर ,लाल सिंह राणा ,ओम प्रकाश राणा ,अनिल राणा, राभभूल राणा ,रणधीर राणा ,रामपाल राणा, सौरभ अरोड़ा आदि सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।