चण्डीगढ़, 14.08.25- : सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की पर्यावरण जागरूकता सोसायटी - धरणी, एनएसएस इकाइयों और ललित कला विभाग के सहयोग से परिसर में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित था। वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य कॉलेज की हरियाली में जैव विविधता जोड़ना था, जिसमें फलदार वृक्षों और औषधीय गुणों वाली प्रजातियों के रोपण पर विशेष जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. बीनू डोगरा की उपस्थिति रही, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने, वायु की गुणवत्ता में सुधार लाने और पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये पेड़ पर्यावरण में सुंदरता जोड़ने के अलावा परिसर में स्थिरता और स्वास्थ्य जागरूकता में योगदान देंगे। इस आयोजन में एक अनोखा और प्रतीकात्मक स्पर्श जोड़ते हुए, प्रतिभागियों ने वृक्ष बंधन भी मनाया—एक हार्दिक गतिविधि जिसमें मानवता और प्रकृति के बीच शाश्वत बंधन के प्रतीक के रूप में पेड़ों को राखी बाँधी गई। इस भाव ने इस संदेश को पुष्ट किया कि पेड़ जीवन के रक्षक और पोषक हैं, ठीक वैसे ही जैसे मनुष्यों में रक्षा बंधन की परंपरा है।
कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा और डॉ. अमनप्रीत कौर, ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी परमेश्वरम और कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रत्येक पौधे की रक्षा और पोषण करने की शपथ के साथ हुआ, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वृक्षबंधन के माध्यम से बना यह बंधन हमेशा हरा-भरा रहे।