Chandigarh, 27.10.25-भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने उद्योगपति चंद्र वर्मा एवं संदीप वर्मा के साथ मिलकर, 200 टी.बी. मरीजों को पोषण युक्त आहार किट का वितरण किया। उद्योगपति चंद्र वर्मा एवं संदीप वर्मा ने इस कार्यक्रम में अपना अहम योगदान प्रदान किया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत, सक्षम भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में भाजपा चंडीगढ़ की एक सराहनीय पहल है।

यह कार्यक्रम तीन स्थानों — मलोया डिस्पेंसरी, दादू माजरा डिस्पेंसरी और सेक्टर 56, पलसोरा स्थित डिस्पेंसरी — पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर शेखर शर्मा (टी.बी. कोऑर्डिनेटर, जनरल हॉस्पिटल सेक्टर 16), डॉक्टर माला (इंचार्ज, दादू माजरा डिस्पेंसरी), डॉक्टर हेमलता (एम ओ इंचार्ज, सेक्टर 56 डिस्पेंसरी) और डॉक्टर अमनदीप कौर (एम ओ इंचार्ज, मलोया डिस्पेंसरी) उपस्थित रहीं।

यह कार्यक्रम भाजपा मेडिकल सेल के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है टी.बी. मुक्त भारत और उभरता भारत, और भाजपा चंडीगढ़ इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।” उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा ने 200 टी.बी. मरीजों को गोद लिया है, जिन्हें छह महीनों तक मुफ्त पोषण युक्त राशन किट दी जाएगी। यह वितरण इस अभियान का दूसरा चरण था।

कार्यक्रम में भाजपा मेडिकल सेल के प्रधान ललित तकियार, प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि रावत, जिला अध्यक्ष रेखा सूद, जिला उपाध्यक्ष संजय टांक, दीपक पाठक, विकास बंसल, संजय अरोड़ा, मीणा चड्ढा और अनु सिंगला सहित अनेक कार्यकर्ता एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा चंडीगढ़ का यह प्रयास समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण सहायता पहुंचाने का प्रतीक है, जो प्रधानमंत्री के टी.बी. मुक्त भारत 2025 के लक्ष्य को पूर्ण करने में अहम योगदान देगा।