जिला बिलासपुर में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग-2025 के अंतर्गत 838 विद्यालयों ने लिया भाग
जिला स्तरीय समिति मूल्यांकित विद्यालयों के निरीक्षण, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण का करेगी कार्य
बिलासपुर, 27 अक्तूबरः उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर-2025) कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर जिला में कुल 838 सरकारी एवं निजी विद्यालयों ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाई है। उन्होंने बताया कि यह पहल पूर्व में संचालित “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार” कार्यक्रम का विस्तारित एवं सार्वभौमिक संस्करण है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों को स्वच्छता, स्वच्छ व्यवहार एवं पर्यावरणीय स्थायित्व के मॉडल के रूप में विकसित करना है। उपायुक्त आज बचत भवन में इस संदर्भ में गठित जिला स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एसएचवीआर-2025 के अंतर्गत विद्यालयों को छह थीमेटिक क्षेत्रों जिनमें जल, शौचालय, हाथ धोना, संचालन एवं अनुरक्षण, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण तथा मिशन लाइफ से संबद्ध हरित पहल के आधार पर 5-स्टार रेटिंग प्रणाली से आंका गया है। बिलासपुर जिला में कुल 793 सरकारी एवं 43 निजी विद्यालयों ने 4 अगस्त से 15 अक्तूबर, 2025 के बीच एसएचवीआर पोर्टल अथवा मोबाइल एप के माध्यम से स्व-मूल्यांकन पूरा किया तथा मूल्यांकन के आधार पर इन विद्यालयों ने स्वयं को एक से पाँच सितारा श्रेणी में वर्गीकृत किया है। स्व-मूल्यांकन में जिला के 27 स्कूलों ने स्वयं को 5 स्टार, 491 स्कूलों ने चार स्टार, 318 स्कूलों ने तीन स्टार तथा दो स्कूलों ने दो स्टार पर स्वयं को रखा है। जिनमें 813 स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों तथा 25 शहरी क्षेत्रों में शामिल हैं।
राहुल कुमार ने बताया कि 51 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अर्थात 3-स्टार एवं उससे उच्च श्रेणी के विद्यालयों को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। स्व-मूल्यांकन में तीन स्टार और इससे ऊपर मूल्यांकित स्कूलों के निरीक्षण, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण करने के लिए जिला स्तरीय समिति निरीक्षण का कार्य करेगी। इस निरीक्षण समिति में जलशक्ति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति ग्रामीण क्षेत्रों से 6 स्कूलों जिनमें श्रेणी-एक के तीन तथा श्रेणी दो के 3 विद्यालय जबकि शहरी क्षेत्र में श्रेणी एक व दो से क्रमशः एक-एक विद्यालय का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि इन चयनित विद्यालयों का भौतिक सत्यापन 31 अक्तूबर, 2025 तक पूर्ण किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि एसएचवीआर-2025 कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन की भावना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे विद्यालयों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं व्यवहार परिवर्तन की संस्कृति को स्थायी रूप दिया जा सकेगा।
बैठक में सीएमओ डाॅ. शशि दत्त शर्मा, उपनिदेशक स्कूल क्वालिटी निशा गुप्ता, प्रधानाचार्य डाइट राकेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

========================================

गुड समेरिटन से समाज में मानवता, करुणा और जिम्मेदारी की भावना को मिलता है बलः डी.सी.

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोले राहुल कुमार

बिलासपुर, 27 अक्तूबरः उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि सरकार की गुड समेरिटन नीति का मूल उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को शीघ्र चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना तथा आम नागरिकों को निःस्वार्थ भाव से सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज में मानवता, करूणा और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देती है। उपायुक्त आज यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा लागू गुड समेरिटन नीति के तहत गुड समेरिटन व्यक्ति को कानूनी परेशानियों से पूर्ण सुरक्षा प्रदान की गई है। यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पत…

===========================================

28 अक्तूबर को बिलासपुर के रोड़ा अनुभाग क्षेत्र में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
बिलासपुर, 27 अक्तूबरः सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल-दो बिलासपुर दिनेश कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रोड़ा अनुभाग क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि रोड़ा अनुभाग के अंतर्गत बध्यात, अप्पर खेरियां तथा आसपास के क्षेत्रों में आंशिक तौर पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

==============================

फोक मिडिया के माध्यम से घ्याल व निहारखण्ड बासला पंचायतों में आपदा बारे किया जागरूक

बिलासपुर, 27 अक्तूबर- हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से विभिन्न आपदाओं बारे जन जागरूकता को चलाए जा रहे समर्थ-2025 अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत घ्याल व निहारखण्ड बासला पंचायत में फोक मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुमोदित मंहासंगम थियेटर ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से बचाव एवं प्रबंधन बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सतर्कता और त्वरित निर्णय जीवन रक्षा में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकते हैं। भूकम्प की स्थिति में 5 से 10 मिनट बाद तक अपनी सुरक्षित जगह से न हटें क्योंकि बाद में और झटके आने की संभावना बनी रहती है। उन्हांेेने यह भी बताया कि भूकंप के दौरान तेजी से झुक कर नजदीक रखी मेज या पलंग की ओर बढ़े व अपने शरीर, विशेषकर सिर को मेज या पंलग से ढ़के तथा कंपन रूकने तक मेज व पलंग के पाए को कसकर पकड़े रहें।
कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से बताया कि आग़ की संभावना होने पर छोटी-छोटी लापरवाहियों व दुर्घटनाओं क चलते आग भीषण रूप ले लेती है। कलाकारों ने गीत- संगीत के माध्यम से यह भी बताया कि इस परिस्थिति में खाना बना लेने के बाद गैस सिलेन्डर का रेगुलेटर बंद करना कभी न भूलें। साथ ही रसोई में रखे सभी विद्युत उपकरण बंद करना न भूलें। यह भी बताया कि यदि सिलेन्डर से गैस लीक होने का संदेह हो तो ऐसी स्थिति में कभी भी बिजली सप्लाई के बटन को न दबाएं।
कार्यक्रम में लगभग ग्राम पंचायत घ्याल तथा निहारखण्ड बासला में लगभग 50 से 70 लोगों ने जानकारी प्राप्त की।