ग्राम सभा चलवाड़ा-01 के मतदाताओं के नामों के स्थानांतरण संबंधी सूचना
धर्मशाला, 27 अक्तूबर: जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने जानकारी दी है कि खण्ड विकास अधिकारी फतेहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा चलवाड़ा-01 के 912 मतदाताओं के नाम ग्राम सभा चलवाड़ा-02 में दर्ज पाए गए हैं।
इस परिप्रेक्ष्य में, इन मतदाताओं के नामों को ग्राम सभा चलवाड़ा-01 की मतदाता सूची में स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 20(4) के प्रावधानों के अनुसार, ग्राम सभा चलवाड़ा-01 के सभी संबंधित मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि प्रस्तावित संशोधन पर विचार-विमर्श उनके कार्यालय में 30 अक्तूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा।
यदि किसी मतदाता को इस संबंध में आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत करना हो, तो वह उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
======================================
जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को बारे में दी जानकारी
धर्मशाला, 27 अक्तूबर। हि0प्र0 राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला द्वारा आज राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन में अंतरराष्ट्रीय जलवायु दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ई० वरुण गुप्ता, सहायक पर्यावरण अभियंता, हि0प्र0 राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला ने उपस्थित विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन कोई भविष्य का खतरा नहीं, बल्कि एक वर्तमान वास्तविकता है, जो सूखा, बाढ़, तूफान और समुद्र-स्तर में वृद्धि जैसी चरम मौसमी घटनाओं के रूप में हमारे सामने प्रकट हो रही है। इसके प्रमुख कारणों में जीवाश्म ईंधन (तेल, कोयला एवं गैस) का अत्यधिक उपयोग और उससे उत्पन्न ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन शामिल है।
ई० वरुण गुप्ता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन न केवल हमारे पर्यावरण के लिए, बल्कि खाद्य सुरक्षा, जल संसाधनों और आर्थिक स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। उन्होंने सरकार द्वारा इस वैश्विक चुनौती से निपटने हेतु उठाए जा रहे विभिन्न कदमों पर भी प्रकाश डाला और उपस्थित सभी छात्रों से व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की।