54 लोगों को डिपोर्ट कर भारत वापिस भेजना बीजेपी सरकार की नाकामियों का नतीजा: चौ. अभय सिंह चौटाला

डिपोर्ट होकर आए लोगों का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में भर गया है लेकिन बीजेपी सरकार पर इनको लेकर कोई असर नहीं पड़ रहा

अमेरिका से डिपोर्ट हो कर आए लोगों की मदद करने के लिए बीजेपी सरकार उन्हें योग्यता के अनुसार रोजगार दे और लाखों रूपए लेकर अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने अमेरिका से हरियाणा के 54 लोगों को डिपोर्ट कर भारत वापिस भेजने को दुखद घटना बताया और कहा कि सब बीजेपी सरकार की नाकामियों का नतीजा है। डिपोर्ट होकर आए लोगों में से करनाल के 16, कैथल के 15, अंबाला और कुरूक्षेत्र के 5-5, यमुनानगर के 4, जींद के 3, सोनीपत के 2, और पंचकुला, फतेहाबाद, रोहतक व पानीपत के 1-1 हैं। अमेरिका से डिपोर्ट कर वापिस भारत भेजने का यह आखिरी मामला नहीं है बल्कि आने वाले समय में अमेरिका डिपोर्ट करके बहुत बड़ी तादाद में लोगों को भारत वापिस भेजने की तैयारी कर रहा है। डिपोर्ट होकर आए लोगों का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में भर गया है लेकिन बीजेपी सरकार पर इनको लेकर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ये वही प्रताडि़त लोग हैं जिन्होंने हरियाणा में रोजगार न मिलने पर रोजगार की आस में विदेश जाने के लिए अपनी जमीनें बेच दी और अब इनके पास कुछ नहीं बचा है। इनसे पहले तो अवैध तरीके से अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंटो ने लाखों रूपए लूट लिए। उपर से बीजेपी सरकार द्वारा इन लोगों की अनदेखी करना बेहद अमानवीय कृत्य है। आज हरियाणा में बेरोजगारी के कारण ही युवा नशे की लत में डूबते जा रहे हैं और लगातार अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। बीजेपी सरकार हरियाणा के नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। अमेरिका से डिपोर्ट हो कर आए लोगों की मदद करने के लिए बीजेपी सरकार उन्हें योग्यता के अनुसार रोजगार दे और लाखों रूपए लेकर अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे।