चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। छात्र संगठन इनसो के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष से मुलाकात की हैं। इस दौरान इनसो ने प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्रसंघ चुनाव की बहाली, विश्वविद्यालयों में स्वायत्तता की रक्षा, फीस वृद्धि पर नियंत्रण और राजनीतिक हस्तक्षेप पर रोक सहित विद्यार्थियों की कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौंपा।
एमडीयू रोहतक में राज्यपाल से मुलाकात के बाद इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों को लंबे समय से स्थगित कर रखा है, जिससे छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति लोकतंत्र की पहली पाठशाला है और उसकी बहाली की मांग राज्यपाल से की है। वहीं इनसो ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान हिरासत में लिए युवाओं का मुद्दा भी राज्यपाल के समक्ष रखा। इनसो ने फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर भी चिंता व्यक्त की है।