रोहतक/चंडीगढ़, 7 अक्टूबर। इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय/राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को रोहतक में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, शेर सिंह बड़शामी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवान सुहाग, संगठन सचिव उमेद लोहान, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला, विधायक अदित्य देवीलाल, करण चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला समेत राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं समेत भारी तादाद में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में जलभराव की समस्या, फसल खरीद में देरी, बर्बाद फसल के मुआवजा में देरी और खत्म हो चुकी कानून व्यवस्था जैसी चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए।

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला की गैर मौजूदगी के बावजूद मजबूत संगठन और कर्मठ कार्यकर्ताओं के बलबूते पर 25 सितंबर को इतनी बड़ी रैली की गई जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। चौ. अभय सिंह चौटाला ने अपने संबोधन के दौरान मौजूद सभी लोगों से पूछा कि क्या जिस कांगे्रस पार्टी ने षडय़ंत्र करके चौ. ओमप्रकाश चौटाला को दस वर्ष जेल करवाई उससे कभी हाथ मिलाना चाहिए? तो सभी ने एक सुर में कहा कि कभी नहीं। फिर उन्होंने सभी से पूछा कि 2018 में पूरे प्रदेश में इनेलो के पक्ष में जबरदस्त लहर थी और सबकी जुबान पर एक ही बात थी कि अबकी बार इनेलो की सरकार बनने जा रही है तब बीजेपी ने भी षडय़ंत्र करके कुछ कमजोर लोगों को अपने साथ मिला कर पार्टी और परिवार को तोड़ कर फिर से सत्ता हासिल की क्या उस बीजेपी से कोई भी हाथ मिलना चाहिए या नहीं? इस पर भी सभी ने एक सुर में कहा कि कभी नहीं। उन्होंने फिर पूछा कि जिस व्यक्ति ने चौ. देवीलाल की पीठ में छुरा घोंपा क्या उस रणजीत सिंह को भी नेता मान लूं? इस पर भी सभी ने एक सुर में कहा कि कभी नहीं। उन्होंने कहा कि सभी से एक बात और भी पूछना चाहता हूं कि जिन्होंने चौ. ओमप्रकाश चौटाला की पीठ में छुरा घोंपा और तुम्हारा बनता हुआ राज बिगाड़ दिया क्या उनसे हाथ मिलाऊं? इस पर भी सभी ने एक सुर में कहा कि कभी नहीं। इसके बाद उन्होंने बैठक में मौजूद सभी सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों से कहा कि आजकल विरोधी पार्टियों के लोगों द्वारा मीडिया में जिन बातों का झूठा प्रचार किया जा रहा था उन सभी सवालों का जवाब में आज यहां मौजूद पार्टी के साथियों ने अपना फैसला सुना दिया है इसलिए सभी पत्रकारों से उम्मीद करते हैं कि इन झूठी बातों की और चर्चा नहीं करेंगे। हमारी पार्टी का फैसला है कि अपने संगठन के बलबूते पे अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाएंगे। जहां कांग्रेस को सत्ता से दूर रखेंगे वहीं भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे।

अभय सिंह चौटाला ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा कहा गया था कि धान को एमएसपी पर खरीदेंगे और 1 तारीख से धान की खरीद शुरू कर देंगे। उसके उलट धान में नमी के नाम 200 रूपए से लगे थे कटौती करने और अब 600 रूपए प्रति क्विंटल धान पर कम दिया जा रहा है। बीजेपी धान और बाजरा की फसल में किसान को लूट रही है। जहां किसान को फसल खरीद में लूटा जा रहा है वहीं आज भी प्रदेश के कई जिलों के सैंकड़ों गावों में बारिश का पानी खड़ा है। बीजेपी सरकार ने न तो आजतक किसान फसल खराब का गिरदावरी करवा कर मुआवजा दिया है और न ही खेतों में खड़ा पानी निकाला है। हमने इसके लिए सरकार को 15 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर सरकार ने 15 तारीख तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो फिर 15 तारीख को बड़ा फैसला लेकर सरकार को मजबूर करेंगे। कानून व्यवस्था पर कहा कि सरकार यह कह कर लोगों में भ्रम फैला रही है कि उन्होंने पुलिस को खुली छूट दे दी है तो पिछले 11 सालों से बीजेपी की सरकार प्रदेश में है क्या उन्होंने पुलिस के हाथ बांधे हुए थे? क्या धमकी देने वालों, हत्यारों, बलात्कारियों, डाकुओं और अपहरणकर्ताओं को अब तक खुली छूट दे रखी थी? बीजेपी सरकार ने बदमाशों को संरक्षण देकर प्रदेश में इस किस्म के हालात पैदा किए हैं। बीजेपी के बजाय भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर रखने के प्रश्र का जवाब देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनके निशाने पर भूपेंद्र हुड्डा नहीं पूरी कांग्रेस है जिसने चौ. ओमप्रकाश चौटाला को षडय़ंत्र करके दस साल की जेल करवाई थी। कांगेे्रस तो केवल अखबारों में यह कह करके सुर्खियां बटोरती है। मेरे निशाने पर कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी है अगर बीजेपी से हाथ मिलाता तो चौ. ओमप्रकाश चौटाला दस साल की जेल नहीं काटते। बीजेपी के अनेकों लोगों ने कहा था कि चौटाला साहब से कहो कि एक बार मोदी से मिल लें। चौटाला साहब ने उनको सीधा कहा कि मैं दस साल की जेल काट लूंगा लेकिन इतना स्वार्थी नहीं हूं प्रदेश के लोगों की दी हुई पगड़ी को किसी के पैरों में नहीं रखूंगा। बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे जिसने केवल हमारी पार्टी ही नहीं बल्कि प्रदेश के भाईचारे को तोडऩे का काम किया है। न कभी बीजेपी के साथ जाऊंगा और न ही कांग्रेस के साथ जाऊंगा अकेले अपने और लोगों के दम पर राज बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि अब वे प्रदेश के एक एक गांव में जाएंगे और लोगों से मिलेंगे। सीएलयू सीडी कांड के सवाल पर कहा कि इस मामले पर एसआईटी का गठन करके नए सिरे से जांच करवाई जाए। बीजेपी ने पिछले 11 सालों से इस मामले को दबा के रखा हुआ है इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी और कांग्रेस मिले हुए हैं। जेजेपी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनकी दुकान अब बंद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यहां हरियाणा डूब रहा है, किसान परेशान है उसकी फसल खरीदी नहीं जा रही मुख्यमंत्री विदेशों का भ्रमण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को विदेश जाने से पहले सोचना चहिए था कि प्रदेश के किसानों की अगली फसल की बुआई हो और दाना दाना किसान का खरीदा जाए फिर विदेश जाते। उन्होंने कहा कि इनकी विदेश यात्रा से कोई निवेश नहीं आने वाला। नायब सैनी से पहले मनोहर लाल खट्टर भी विदेश गए थे वो कौन सा निवेश लेकर आए थे। अभय सिंह चौटाला ने 25 सितंबर की रैली को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।