गीत-संगीत एवं नाटक से दिया आपदा से बचाव और नशा निवारण का संदेश

सुजानपुर 07 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी आम लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक करने के लिए सांस्कृतिक दलों के माध्यम से भी व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकार गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। आपदा से बचाव के उपायों के साथ-साथ ये लोक कलाकार लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवा रहे हैं।
इसी कड़ी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सुरभि कला मंच के लोक कलाकारों ने सोमवार को सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चौरी के गांव पनोह और जंगलबैरी क्षेत्र के गांव बैरी में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दल के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक किया और नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया।

==========================================

नगर परिषद सुजानपुर की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 17 तक

सुजानपुर 07 अक्तूबर। एसडीएम एवं नगर परिषद सुजानपुर के मतदाता पंजीकरण अधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि परिषद के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय सुजानपुर में 17 अक्तूबर तक उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर कोई पात्र व्यक्ति इन सूचियों में अपना नाम शामिल करने का दावा या किसी अन्य के नाम इसमें शामिल होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां पुनरीक्षण अधिकारी एवं तहसीलदार सुजानपुर के कार्यालय में स्वयं या अपने अभिकर्ता अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।

====================================

नगर पंचायत बड़सर और भोटा की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 17 तक

बड़सर 07 अक्तूबर। एसडीएम एवं नगर पंचायत बड़सर तथा भोटा के मतदाता पंजीकरण अधिकारी राजेंद्र गौतम ने बताया कि दोनों नगर पंचायतों के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए एसडीएम कार्यालय बड़सर, संबंधित नगर पंचायतों के कार्यालयों और तहसीलदार कार्यालय बड़सर तथा उपतहसील कार्यालय भोटा में 17 अक्तूबर तक उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बड़सर की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए तहसीलदार बड़सर को पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि, नगर पंचायत भोटा के पुनरीक्षण अधिकारी भोटा के नायब तहसीलदार होंगे।
एसडीएम ने बताया कि अगर इन दोनों नगर पंचातयों का कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूचियों में अपना नाम शामिल करने का दावा या किसी अन्य के नाम इसमें शामिल होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी के कार्यालय में स्वयं या अपने अभिकर्ता अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।

==============================================

नगर पंचायत बड़सर और भोटा की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 17 तक


बड़सर 07 अक्तूबर। एसडीएम एवं नगर पंचायत बड़सर तथा भोटा के मतदाता पंजीकरण अधिकारी राजेंद्र गौतम ने बताया कि दोनों नगर पंचायतों के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए एसडीएम कार्यालय बड़सर, संबंधित नगर पंचायतों के कार्यालयों और तहसीलदार कार्यालय बड़सर तथा उपतहसील कार्यालय भोटा में 17 अक्तूबर तक उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बड़सर की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए तहसीलदार बड़सर को पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि, नगर पंचायत भोटा के पुनरीक्षण अधिकारी भोटा के नायब तहसीलदार होंगे।
एसडीएम ने बताया कि अगर इन दोनों नगर पंचातयों का कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूचियों में अपना नाम शामिल करने का दावा या किसी अन्य के नाम इसमें शामिल होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी के कार्यालय में स्वयं या अपने अभिकर्ता अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
===============================================
भोरंज में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 15 को

हमीरपुर 07 अक्तूबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 90 पदों पर भर्ती के लिए 15 अक्तूबर को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 19,500 रुपये से लेकर 24 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 78072-22237 या 89888-92808 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
=====================
आईटीआई हमीरपुर में 13 को होगा अप्रेंटिसशिप मेला
हमीरपुर 07 अक्तूबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हमीरपुर में 13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है।
आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे जूपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी, वर्धमान कंपनी, सौभाग्य प्राइवेट लिमिटेड, जेडीएस गोदरेज कंपनी, एलायंस जॉब तथा कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। ये कंपनियां उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के रूप में अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत करके इन्हें अप्रेंटिस के रूप में भर्ती करेंगी और नौकरियां भी देंगी।
सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि इस मेले में 5वीं, 8वीं पास, दसवीं पास, बारहवीं पास, विभिन्न ट्रेडस में आईटीआई डिप्लोमाधारक, तीन वर्षीय डिप्लोमाधारक और चार वर्षीय डिग्री धारक फ्रेशर्स और अनुभवी युवा अपने बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और सभी प्रमाण पत्रों की मूल व फोटो प्रतियों सहित भाग ले सकते हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा अप्रेंटिसशिप अधिनियम के अनुसार न्यूनतम मासिक मानदेय और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। अप्रेंटिसशिप कर चुके अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के अवसर भी दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील भी की।