चण्डीगढ़, 07.10.25- : पीजीजीसीजी-42 की एनएसएस शाखा ने स्वस्थ आहार और मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कजहेड़ी गाँव को गोद लिया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो (डॉ) अनीता कौशल ने बताया कि आज की बदलती जीवनशैली में मधुमेह एक बड़ी चुनौती बन चुका है। आम जनता को इसके बारे में जागरूक करके उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना होगा। आज की युवा पीढ़ी के साथ मिल कर हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दें।

एनएसएस प्रभारी डॉ तजिंदर कौर के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों ने यहाँ स्थित सरकारी चिकित्सा औषधालय का दौरा किया। उन्होंने अपने बच्चे का टीकाकरण कराने आए अभिभावकों की सहायता की। डॉ अंजू ने एनएसएस स्वयंसेवकों को शिक्षित और जागरूक करने के लिए मधुमेह और स्वस्थ आहार पर एक व्याख्यान दिया। चूँकि भारत विश्व में अब मधुमेह की राजधानी से जाना जाने लगा है, इसलिए ग्रामीणों को उनकी जीवनशैली और आहार के बारे में शिक्षित करना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों, विशेषकर बच्चों को अच्छी खान-पान की आदतों और व्यायाम के महत्व के बारे में शिक्षित किया। महिलाओं को भी मधुमेह संबंधी जाँच के लिए डिस्पेंसरी में जाने के लिए जागरूक किया गया।