Mumbai, 07.10.25-कॉन्टिलो पिक्चर्स और इल्युजन रीऐलिटी स्टूडिओज के बैनर तले बनी 3 डी एनिमेशन फिल्म 'महायोद्धा राम' का शानदार ट्रेलर मेकर्स के द्वारा रिलीज कर दिया गया है। 3डी एनिमेशन फिल्म का कुल 1 मिनट 47 सेकंड का ट्रेलर काफी अट्रैक्टिव और दमदार है।
ट्रेलर के पहले दृश्य में लंकापति रावण अपने विशाल सिंहासन पर विराजमान है और उसके दरबार में एक रहस्यमयी पक्षी आकार उसको संदेश देता है कि जिसके हाथों रावण की मृत्यु लिखी है उसका जन्म हो चुका है, यह सुनकर रावण क्रोधित होकर गरजता है "लंकेश हूँ मैं, सभी देवता मेरे दास हैं" अभिनेता गुलशन ग्रोवर की आवाज में यह डायलॉग अपने आप में काफी दमदार है और एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाला है। अगले सीन में वेटरन ऐक्टर रजा मुराद की जानी पहचानी आवाज महर्षि विश्वामित्र के रूप में सुनाई देती है जिसमें वह राक्षसी तड़का को लेकर आगाह करते हैं और कहते हैं कि केवल श्री राम ही अयोध्या को बचा सकते हैं। इसके बाद सुग्रीव बाली युद्ध, माता सीता का स्वयंवर और श्री राम से विवाह और उनके वनवास गमन आदि का एक एक दृश्य 3 डीया को बचा सकते हैं। इसके बाद सुग्रीव बाली युद्ध, माता सीता का स्वयंवर और श्री राम से विवाह और उनके वनवास गमन आदि का एक एक दृश्य 3 डी एनीमेशन के जरिए जीवंत और मनमोहक दिखाई पड़ता है। युद्ध के मैदान में अपनी विशाल सेना को दशानन रावण जब ललकारता है तो रोंगटे खड़े हो जाते है। ट्रेलर में रामायण के सभी महावपूर्ण घटनाओं को दर्शाने का प्रयास किया गया है और आखिरी में प्रभु श्री राम का आसमान में उड़ते हुए अपने तीर कमान के साथ दुश्मन पर निशान साधने का दृश्य उनके महायोद्धा रूप को शानदार तरीके से दर्शाता है। ट्रेलर देखकर यही कहा जा सकता है कि यदि ट्रेलर इतना शानदार है तो फिल्म कितनी जबरदस्त और एंटरटेनिंग होगी ।