हिसार, ७ अक्टूबर : शहर में दिन दहाड़े दो मर्डर होने से दहशत का माहौल है। पुलिस से कानून व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठने लगी है। हिसार से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे जेजेपी जिला प्रवक्ता रवि आहूजा ने दुकानदारों से मुलाकात की।
जेजेपी प्रवक्ता आहूजा मंगलवार को सब्जीमंडी स्थित प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। यहां व्यापारियों ने उनका स्वागत करते हुए हत्या की घटनाओं के बारे में चर्चा की। इस मौके पर जेजेपी प्रवक्ता आहूजा ने शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मांग उठाते हुए हत्या मामलों की घोर निंदा की। आहूजा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। आए दिन लूटपाट, हत्या, वाहन व सेंधमारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हिसार जंगलराज स्थापित हो गया है। शहर के सब्जीमंडी पुल के पास के पास सरेआम चाकुओं से गोंद कर एक युवक की हत्या कर दी गई। बीती रात सुन्दर नगर में दुकान के बाहर टहल रहे दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज शहर का हर व्यापारी व आमजन इतना भयभीत है कि शाम के समय बाहर निकलने में डर लगने लगा है। उन्होंने कहा कि यहां की विधायक सावित्री जिन्दल आमजन से दूर हैं, उन्हें लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। जिला प्रशासन व सरकार अपने निजी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। शहर में नशे का कारोबार लगातार पनप रहा है। जिसकी वजह से अपराध चरम सीमा पर है। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि सरकार के भरोसे न रहें। अपनी सुरक्षा के लिए जेजेपी से जुडक़र इस तानाशाही सरकार के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोलने का काम करें।
आहूजा ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पार्टी का प्रत्येक नेता व्यापपूर्व उपकर मन्त्री श्री दुष्यन्त चौहाला व पार्टी का प्रत्येक नेता कार्यकर्ता व्यापारियों के साथ खड़ा है। इस मौके पर रामकिशन वधवा, सुनील रावत, दीपक गर्ग, दीपक शर्मा, जतिन नारंग, नवीन सोनी, महेंद्र, गौरव सैनी, राधेश्याम वर्मा, चिराग मदान, गोल्डी भ्याणा व बंटी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
चित्र सहित
रवि आहूजा, जिला प्रवक्ता, जेजेपी हिसार।