नीलोखेड़ी,04.10.25- सुल्तानपुर गांव में विशेष ग्राम सभा के दौरान हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने मिट्टी के दीयों, स्वदेशी सजावट, खानपान और वस्त्रों के प्रयोग पर जोर दिया, जिससे स्थानीय कारीगरों और किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा। ग्राम सभा में महिलाओं सहित ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की। संसद टीवी की टीम ने गांव के विकास कार्यों का अवलोकन किया। वरिष्ठ पत्रकार रामवीर सिंह श्रेष्ठ ने बताया कि ‘ग्राम गणराज्य’ कार्यक्रम में सुल्तानपुर की विकास यात्रा को पहली कड़ी में दिखाया जाएगा।
इस मौके पर गांव के सरपंच जसमेर सिंह चौहान, रामेश्वर पंडित, विनोद नंबरदार, राणा सिंह, सविता, रेखा, ईश्वर यादव, सौरभ अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।