चंडीगढ़, 4 सितंबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर 2013 के चर्चित सीएलयू सीडी कांड की दोबारा जांच की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है। चौटाला ने चेतावनी दी कि अगर सरकार तुरंत नई एसआईटी गठित नहीं करती है, तो यह साबित हो जाएगा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा 11 साल से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, लेकिन सीडी कांड को दबाकर रखा गया है। इस कांड का एक आरोपी विनोद भ्याणा आज बीजेपी का विधायक है, जबकि तत्कालीन हुड्डा सरकार में मंत्री रहे राव नरेंद्र सिंह अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बना दिए गए हैं। इससे साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार कोई मायने नहीं रखता। अभय चौटाला ने कहा कि 2013 में चेंज इन लैंड यूज (सीएलयू) को लेकर इनेलो ने बड़ा खुलासा किया था। छह विधायकों द्वारा रिश्वत मांगने की सीडी हमने सार्वजनिक की थी। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर बीजेपी और कांग्रेस वाले आपस में मिले हुए न होते तो अब तक सीएलयू कांड में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी होती।

इनेलो नेता ने किसान मुद्दों पर भी बीजेपी सरकार को घेरा। हमने किसानों के खेतों में जलभराव के कारण खड़े पानी से खराब हुई फसल का मुआवजा और पानी की निकासी के लिए बीजेपी सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खेतों में जलभराव और फसल नुकसान की भरपाई को लेकर अगर बीजेपी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पार्टी सीधे सरकार से लड़ाई लड़ेगी। अगर किसानों को राहत नहीं मिली, तो राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।

उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को रोहतक में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें भविष्य की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा। जलभराव के कारण फसल खराब का मुआवजा और पानी की निकासी, कानून व्यवस्था जैसे जनहित के अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

रोहतक में बीजेपी की बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला बोले, भाजपा को अब एहसास हो गया है कि सरकार पूरी तरह विफल रही है। जनता का भरोसा अब बीजेपी से पूरी तरह से उठ चुका है और उन्हें सत्ता से बाहर करने को तैयार है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के दौरे सिर्फ दिखावा हैं, असली मुद्दे फसल नुकसान और जल निकासी हैं जो अभी तक अनसुलझे हैं। अगर गृह मंत्री हरियाणा के बारे में इतना ही चिंतित हैं तो किसानों की जितनी भी समस्याएं हैं उनको दूर करें। अमित शाह के उस बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया जिसमें कहा गया था कि पहले एक जिले का विकास होता था। चौटाला ने कहा, जब बीजेपी इनेलो की सहयोगी थी, तब अमित शाह कुछ नहीं बोले।
कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा पर अभय चौटाला ने कहा, अगर कांग्रेस को सद्भावना यात्रा निकालनी पड़ रही है तो इसका मतलब है कि पार्टी में आंतरिक कलह बहुत गहरी है। यह यात्रा एक और गुट को जन्म देगी। जो पार्टी खुद अनुशासन नहीं रखती, वह जनता में भरोसा कैसे जीतेगी?

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए अभय चौटाला ने दावा किया कि हरियाणा अब हत्या के मामलों में चौथे नहीं, बल्कि पहले नंबर पर है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नारायणगढ़ में एक अपराधी जिसका सभी को पता है कि वो दुबई में बैठा है और सरेआम हत्या, फिरौती, रंगदारी मांग रहा है। दुबई से प्रर्त्यापण करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन फिर भी उसे भारत नहीं लाया जा रहा, इसका सीधा मतलब है कि उसे बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है। हरियाणा की सीमाएं तीन तरफ से दिल्ली को लगती हैं और अनेकों गैंग हैं जो हरियाणा में सक्रिय हैं जिससे दिल्ली को भी बहुत बड़ा खतरा है।

पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह की इनेलो में वापसी पर चौटाला ने कहा, संपत सिंह हमारे आदरणीय नेता रहे हैं, उनका परिवार से पुराना नाता है। अब फैसला उन्हीं को करना है कि वे पार्टी में लौटते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि हर 15 दिनों में जमीन से जुड़ा हुआ एक नेता, जो सामाजिक तौर पर लोगों से जुड़ा हुआ है और लोगों के दुख दर्द में हर समय शामिल होता है, दूसरे दलों को छोड़ कर इनेलो में शामिल होगा।