डीसी से की कर्मचारी प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट
जल्द होगी जेसीसी की बैठक

ऊना 4 अक्तूबर: उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला ऊना के प्रधान रजनीश शर्मा के नेतृत्व में आए जिला के विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों केे साथ एक शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने संयुक्त सलाकार समिति (जेसीसी) की बैठक शीघ्र आयोजित करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमण्डल ने उपायुक्त को बताया कि लम्बे समय से कर्मचारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगे लम्बित हैं, जिन पर चर्चा और समाधान के लिए बैठक करना अत्यावश्यक है। इस अवसर प्रतिनिधियांे ने बैठक में चर्चा हेतु मांगों का एक मांगपत्र भी उपायुक्त को सौंपा।
उपायुक्त ने कर्मचारी प्रतिनिधियों की बात ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वासन दिया कि जल्द ही ज़िला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परामर्श कर जेसीसी की बैठक ज़िला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी और कर्मचारियों की विभिन्न मांगांे और समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा करके यथोचित समाधान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमण्डल में हिप्र अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला ऊना के महासचिव राजेश कुमार, वरिष्ठ उप-प्रधान तारा सिंह, शहरी इकाई के जिला प्रतिनिधि मुकेश धीमान व सुरेन्द्र कौंडल, हरोली खण्ड के सचिव प्रेम जसवाल व सदस्य कमल कुमार शामिल रहे।

=========================================

ऊना में जिला स्तरीय सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

सुरक्षित निर्माण आपदा जोखिम न्यूनीकरण का सबसे प्रभावी और स्थायी उपाय : उपायुक्त जतिन लाल

ऊना, 4 अक्तूबर. उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सुरक्षित निर्माण आपदा जोखिम न्यूनीकरण का सबसे प्रभावी और स्थायी उपाय है। यदि भवन निर्माण के प्रत्येक चरण में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, तो भूकंप, भूस्खलन या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
उन्होंने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ऊना में सुरक्षित निर्माण मॉडल पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में सुरक्षित निर्माण तकनीकों और आपदा-सुरक्षा सिद्धांतों के प्रति व्यवहारिक समझ विकसित करने में सहायक सिद्ध होती हैं।
बता दें, यह प्रतियोगिता जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान “समर्थ-2025” के अंतर्गत आयोजित की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षित निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जोखिम पूर्ण परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करना तथा आपदा-संवेदनशील क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

प्रतियोगिता में हाई स्कूल स्तर पर 5 मॉडल, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर 4 मॉडल और कॉलेज स्तर पर 1 मॉडल प्रदर्शित किया गया, जिनमें से श्रेष्ठ मॉडल का चयन हुआ। इस दौरान विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर सुरक्षित निर्माण तकनीकों और आपदा जोखिम न्यूनीकरण की महत्ता पर जन-जागरूकता का संदेश दिया।

उपायुक्त ने बताया कि विजेता प्रतिभागी आगामी 7 से 8 अक्तूबर तक साइंस म्यूजियम, आनंदपुर शोघी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी अपना मॉडल आपदा न्यूनीकरण प्रदर्शनी ‘समर्थ-2025’ के दौरान रिज मैदान, शिमला में प्रदर्शित करेंगे, जहां उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

*ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में उपायुक्त ऊना, पीओ (डीआरडीए) तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा तीनों स्तरों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं का चयन किया गया।
हाई स्कूल स्तर पर रावमापा पिरथीपुर के सूर्यांश ने प्रथम, कांगड़ स्कूल की चाहत और सिमरन ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च पाठशाला बुढवार की सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर रावमापा कलोह की तानिया और मनत ने प्रथम, रावमापा मंदली के सूरज शर्मा ने द्वितीय और रावमापा (छात्रा) ऊना की मनप्रीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, कॉलेज स्तर पर एसवीएसडीपीसी कॉलेज भटोली के नितिश कुमार और काशवी धीमान प्रथम रहे।

===============================================

नगर निगम ऊना कार्यालय में मतदाता सूची के पूर्वावलोकन हेतु विशेष बैठक 6 अक्तूबर को
जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील.. निगम कार्यालय में आकर करें मतदाता सूची का निरीक्षण, ताकि सूची को पूर्णतः सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके


ऊना, 4 अक्तूबर. उपायुक्त ऊना एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम ऊना के आगामी चुनावों के दृष्टिगत मतदाता सूची की पूर्वावलोकन प्रति तैयार कर हितधारकों के अवलोकन हेतु उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम ऊना क्षेत्र में पहली, तीन और चार अक्तूबर को विशेष बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित हितधारकों को अपने-अपने वार्डों और मतदान केंद्रों की मतदाता सूचियों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक सुझाव एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में 6 अक्तूबर, 2025 (सोमवार) को नगर निगम कार्यालय ऊना में एक और विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मतदाता सूची की पूर्वावलोकन प्रति पुनः रखी जाएगी।

उन्होंने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं हितधारकों से अपील की कि वे इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने सुझाव एवं आपत्तियां समय पर प्रस्तुत करें, ताकि आगामी नगर निगम चुनावों के लिए मतदाता सूची को पूर्णतः सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके।

==============================
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम ऊना की विशेष पहल
अब प्रत्येक माह की 10, 20 और 30 तारीख को घर-घर से होगा ई-वेस्ट संग्रहण

ऊना, 4 अक्तूबर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम ऊना ने एक सराहनीय पहल करते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक माह की 10, 20 और 30 तारीख को घर-घर जाकर इलेक्ट्रॉनिक कचरा (ई-वेस्ट) एकत्र करने की व्यवस्था शुरू की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ, प्रदूषणमुक्त और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है, साथ ही ई-वेस्ट के सुरक्षित व वैज्ञानिक निपटान को सुनिश्चित करना भी है।
नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस पहल के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में बिखरे हुए या अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का समुचित निस्तारण किया जाएगा ताकि ये कचरे पर्यावरण या मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध न हों।
उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के सभी नागरिकों, व्यापारियों एवं संस्थानों से अपील की है कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों में पड़े अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्धारित तिथियों को ही नगर निगम के अधिकृत सफाई कर्मियों को सौंपें। इससे संग्रहण प्रक्रिया सुरक्षित, पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनी रहेगी।

*ये उपकरण रहेंगे ई-वेस्ट में शामिल
उन्होंने बताया कि ई-वेस्ट संग्रहण में पुराने या खराब मोबाइल फोन, चार्जर, हेडफोन, एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट, सीएफएल, बल्ब, कंप्यूटर, लैपटॉप, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, टीवी, रेडियो, डीवीडी प्लेयर, सेटदृटॉप बॉक्स, मिक्सी, प्रैस सहित अन्य कोई भी खराब या अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्रिकल उपकरण शामिल रहेंगे।
संयुक्त आयुक्त ने कहा कि इस पहल से नागरिकों को अपने घरों से ही ई-वेस्ट निपटान की सुविधा मिलेगी, जिससे अनियंत्रित कचरा फेंकने की प्रवृत्ति में कमी आएगी और शहर का पर्यावरण स्वच्छ व सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि स्वच्छ ऊना - स्वस्थ ऊना के इस जन अभियान में नगर निगम ऊना का सहयोग करें और अपने शहर को स्वच्छता का आदर्श बनाएं
=============================================
ऊना में पशु कल्याण दिवस पर मेगा पशु चिकित्सा शिविर आयोजित
60 पशुपालकों ने लिया हिस्सा, विशेषज्ञों ने दिए पशुपालन संबंधी उपयोगी सुझाव


ऊना, 4 अक्तूबर. पशु कल्याण दिवस के अवसर पर बहुआयामी पशु चिकित्सालय, ललड़ी में एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। पशुपालन विभाग ऊना के उपनिदेशक डॉ. वीरेन्द्र पत्याल के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में लगभग 60 पशुपालक शामिल हुए।

शिविर में विशेषज्ञों ने छोटे कट्टी-बछियों के सही लालन-पालन, गर्भावस्था के दौरान पशुओं की देखभाल, उच्च नस्ल के चयन, समय पर टीकाकरण, बांझपन के कारण व उपचार, तथा आम बीमारियों की पहचान और रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, आवारा पशुओं की समस्या के व्यावहारिक समाधान पर भी चर्चा की गई।
शिविर में डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. नवनीत शर्मा, डॉ. मोनिका ठाकुर, रीमा रानी (पशु औषधि योजक), सौरव सिंह, सुनंदा शर्मा, पशुपालन सहायक विकास और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

विशेषज्ञों ने बताया कि पशुपालन न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक है, बल्कि यह युवाओं के लिए एक लाभकारी स्वरोजगार का माध्यम भी है। प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से प्राप्त मार्गदर्शन को अपने दैनिक पशुपालन कार्यों में अपनाने का संकल्प लिया। शिविर के अंत में पशुपालकों को मुफ्त टॉनिक और औषधियां वितरित की गईं ।